इंदौर की दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छुट्टी कर खाली कराया स्कूल

इंदौर के राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और खंडवा रोड के एनडीपीएस स्कूल में सुबह उस वक्त खलबली मच गई जब स्कूल को ई मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम में उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भय का माहौल नजर आया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी छुट्टी कर दी और कक्षों को खाली करा दिया। दोनों स्कूलों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता पहुंच गया, हालांकि किसी तरह की विस्फोटक सामग्री टीम को नहीं मिली। दोनो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल पर मिली थी।

इंदौर के राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और खंडवा रोड के एनडीपीएस स्कूल में सुबह उस वक्त खलबली मच गई जब स्कूल को ई मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अफसरों ने पढ़ने आए बच्चों को घर भेजने के लिए कहा, ताकि पालक चितिंत न हो।

दोनो स्कूलों की नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक की छुट्टी कर दी गई। पालकों ने वाट्सअप ग्रुपों पर जब यह खबर पढ़ी तो कई पालक खुद बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए थे। कुछ ही देर में स्कूल परिसर खाली हो गए,हालांकि स्कूल स्टाॅफ परिसर में मौजूद रहा।

मौके पर बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डाॅग को भी लाया गया, ताकि विस्फोटक सामग्री का पता चल सके। दो घंटे की जांच के बाद दोनो स्कूलों में कुछ नहीं मिला।

ई मेल किसने किया और उनका क्या इरादा था। इसकी जांच पुलिस व अन्य जांच एंजेसियां कर रही है। आपको बता दे कि इससे पहले भी धार रोड क्षेत्र के एक स्कूल और इंदौर विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Back to top button