किचन तक पहुंचा AI…रोटी गोल है या नहीं ये भी अब Tool बताएगा!
तकनीक और परंपरा के अनोखे मेल ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है! एक ऐसा AI टूल लॉन्च किया गया है जो रोटियों की गोलाई मापता है और इसे देखकर लोग हैरान हैं. यह अनोखा टूल rotichecker.ai बनाया है बेंगलुरु में रहने वाले आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र अनिमेष चौहान ने. यह टूल तब चर्चा में आया जब एक ट्वीट में इसे सार्वजनिक करने के लिए 420 लाइक्स की शर्त रखी गई थी. देखते ही देखते ट्वीट वायरल हो गया और यह टूल लोगों के लिए उपलब्ध हो गया.
#GolRotiChallenge वायरल
इस AI टूल का काम है रोटी की गोलाई को स्कैन करके उसे 100 में से अंक देना. एक यूजर ने लगभग परफेक्ट रोटी की तस्वीर अपलोड की, जिसे 91/100 का स्कोर मिला. बस फिर क्या था, #GolRotiChallenge सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और लोग अपनी बनाई रोटियों की गोलाई का स्कोर जानने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करने लगे.
मजे-मजे में बना टूल, अब निवेशकों की भी हो रही चर्चा
अनिमेष चौहान का कहना है कि उन्होंने यह टूल सिर्फ मजे के लिए अपने खाली समय में बनाया था. लेकिन जब यह वायरल हुआ, तो मजाक-मजाक में निवेशकों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं. अनिमेष ने खुद मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया कि अब शायद इस टूल को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने के लिए निवेशक भी मिल सकते हैं.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
AI टूल की इस अनोखी सोच को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसे मजेदार और क्रिएटिव इनोवेशन मान रहे हैं, जबकि कुछ इसकी उपयोगिता पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि रोटी सिर्फ गोल ही नहीं बल्कि सही मोटाई और अच्छे स्वाद की भी होनी चाहिए, इसलिए सिर्फ गोलाई को आधार मानकर इसे ‘परफेक्ट रोटी’ नहीं कहा जा सकता.
क्या टूल में है जेंडर बायस?
कई यूजर्स ने इस टूल पर जेंडर बायस का भी मुद्दा उठाया. कुछ लोगों का कहना था कि यह टूल महिलाओं के घरेलू कामकाज को लेकर एक तरह का पक्षपात कर सकता है. हालांकि, अनिमेष चौहान ने इस दावे का खंडन किया और दिखाया कि इस टूल का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों ही मजे से कर रहे हैं.