आलीशान घर, महंगी गाड़ियां, अकाउंट में करोड़ रुपये; किसी सुपरस्टार से कम नहीं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा… एक ऐसा नाम जो इस वक्त हर किसी की जुबां पर एक-न-एक बार तो जरूर आ रहा होगा और ऐसा होगा लाजमी भी है। वानखेड़े में 2 फरवरी को खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जिस तरह से इंग्लैंड को अभिषेक ने अकेले रौंदकर अपना रूप दिखाया, उससे उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

उम्र 24 साल और कारनामे इतने बड़े-बड़े कि हर कोई उन्हें भारत का फ्यूचर सितारा कहने लगा है। अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उन्होंने 54 गेंदों में 134 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को 150 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ऐसे में अभिषेक शर्मा को फैंस करीबी से जानने के लिए काफी बेताब हैं। आइए जानते हैं पंजाब के अभिषेक शर्मा कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

अभिषेक शर्मा की पर्सनल जानकारी
पूरा नाम- अभिषेक शर्मा
जन्मदिन- 4 सितंबर 2000
उम्र- 24 साल और 152 दिन
कहां जन्म हुआ- अमृतसर, पंजाब
हाईट- 5 फीट 7 इंच
पढ़ाई- दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर
माता-पिता-राज कुमार शर्मा, मंजू शर्मा
बहन/भाई-कोमल शर्मा
गर्लफ्रेंड- लैला फैसल (रूमर्ड GF)

Abhishek Sharma का क्रिकेट करियर
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Cricket Career) ने मध्य क्रम में शुरुआत की, लेकिन घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्हें टॉप ऑर्डर में आसानी से जगह बना ली। वह बाएं
सबसे पहले 2015-16 में विजय मर्चेंट घरेलू अंडर-16 टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा टॉप रन-स्कोरर रहे थे (जहां उन्होंने सात मैचों में 1200 रन बनाए थे) और अगले सीजन में भारत के कप्तान जब उन्होंने अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। वह 2018 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का भी अलग-अलग हिस्सा थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए और 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

इसके बाद दिल्ली डेयरवेल्स ने उन्हें साल 2018 आईपीएल ऑक्शन में खरीदा। अपने पहले आईपीएल मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 46 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद कुछ सीजन तक उन्होंने मोमेंटम खोया। साल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चौथा सीजन खेलते हुए 426 रन बनाए।

Abhishek Sharma T20I Record
टोटल- 535 रन अभी तक
मैच- 17, {50/100- 2/2)
स्ट्राइक रेट- 193.84

अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ (Abhishek Sharma Net Worth & Earnings)
अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ (Abhishek Sharma Net Worth in Indian Rupees) करीब 12 करोड़ के आस-पास है। उन्हें क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसे मिलते हैं।

IPL Salary- 14 करोड़ रुपये ( साल 2025 में उन्हें SRH ने रिटेन किया और उन्हें अब आईपीएल के एक सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये मिलेंगे)
T20I Match Fee- 3 लाख रुपये हर एक T20I मैच की फीस
Total IPL Earnings- 35.7 करोड़ रुपये

वहीं, अभिषेक शर्मा अपने परिवार के साथ अमृतसर, पंजाब के पोश इलाके में रहते हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें देखा गया है कि उनके गेट का इंट्रेन्स काफी ग्रैंड हैं। अभिषेक शर्मा को गाड़ियों का भी काफी शौक हैं। उनके गैराज में 1 BMW 3 सीरीज समेत कई कारें शामिल हैं।

Back to top button