टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का हुआ एलान, भारत की चार बेटियों को मिली स्क्वाड में जगह
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। आईसीसी ने हाल ही में संपन्न महिला टी20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान किया, जिसमें भारत का दबदबा देखने को मिला।
भारत की चार खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली। याद दिला दें कि भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी थी और अपने खिताब की रक्षा की। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारत की ओपनर त्रिशा, जी कमलिनी, वैष्णवी शर्मा और आयुशी शुक्ला को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली।
त्रिशा रही टॉप स्कोरर
भारत की जी त्रिशा आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 77.25 की औसत और 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। त्रिशा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रचा था। वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सैकड़ा जमाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं थी। इसके अलावा त्रिशा ने अपनी शानदार लेग स्पिन के सहारे टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट चटकाए।
भारतीयों का बोलबाला
त्रिशा को जी कमालिनी का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 143 रन बनाए। उनकी सबसे शानदार पारी सेमीफाइनल में आई, जब इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इस तरह कमालिनी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।