ग्रेटर कैलाश वारदात: बिश्नाह के इर्द-गिर्द घूम रही जांच; यहीं के हो सकते आरोपी

ग्रेटर कैलाश लूट मामले में पुलिस ने बिश्नाह क्षेत्र के दुकानदारों और मुलाजिमों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों के इलाके कनेक्शन पर जांच तेज कर दी है।

ग्रेटर कैलाश लूट मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। माना जा रहा है कि आरोपी आभूषण दुकानदार मालिकों के जानकार हो सकते हैं। पीड़ित भी बिश्नाह के ही रहने वाले हैं। आरोपी भी उसी क्षेत्र की तरफ से आए और उसी तरफ ही भाग गए। पुलिस को क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसके आगे आरोपी गायब हो गए। संभवत: आरोपियों के उसी क्षेत्र का होने का अंदेशा है।

जानकारी के अनुसार, आभूषण दुकान की मालिक प्रभा आनंद बिश्नाह की रहने वाली हैं और उनके पास काम करने वाला एक मुलाजिम भी उसी इलाके का है। वहीं, पांच महीने पहले दुकान से निकाला गया एक अन्य मुलाजिम भी इसी क्षेत्र का रहने वाला था। ऐसे में इस मामले की जांच इसी क्षेत्र के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।शातिरों को पकड़ने के लिए छन्नी, गंग्याल, सतवारी, बिश्नाह, बाड़ी ब्राह्मणा और त्रिकुटा नगर आदि थानों की टीमें लगाई गई हैं। जो लगातार दबिश दे रही हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रेटर कैलाश में बिश्नाह के दुकानदार निशाने पर
बता दें कि ग्रेटर कैलाश इलाके में कुछ दिन पहले एक मिठाई की दुकान पर चोरी हुई थी। दो अन्य दुकानों में भी सेंध लगाई गई। सभी चोरियों में समान बात ये थी कि जिनकी दुकानों पर चोरी हुई है वह सभी बिश्नाह के रहने वाले हैं। लूट के पीड़ित भी वहीं के हैं। पुलिस क्षेत्र कनेक्शन को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है। इसी क्षेत्र के कई चोर और बदमाश पुलिस के राडार पर हैं।

पुलिस ने मुलाजिमों से की पूछताछपुलिस ने अभी तक इस मामले में आभूषण की दुकान पर काम करने मुलाजिमों से पूछताछ की है। दुकान की मालिक महिला और बेटे से भी पूछताछ की। वारदात से ठीक 15 मिनट पहले दुकान से निकली एक युवती से भी पूछताछ की गई है। लेकिन, अभी तक मुख्य आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।

Back to top button