श्रीखाटूश्याम मंदिर के प्रथम पाटोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
शहर में शोभायात्रा के दौरान ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई और आकर्षक रंगोलियां और झांकियां सजाई गईं। दिल्ली से आए कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि महाराष्ट्र व गुजरात के कलाकारों ने वीर हनुमान नृत्य कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
केकड़ी में श्रीखाटूश्याम मंदिर का प्रथम पाटोत्सव रविवार को भारी उत्साह के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर 1100 कलशों के साथ शहर में विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीश्याम प्रेमी सेवा समिति व पोकी नाड़ी विकास समिति के तत्वावधान में केकड़ी के सुप्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर के प्रथम पाटोत्सव में पहले दिन भक्तों का रैला उमड़ पड़ा। रविवार को दोपहर लक्ष्मीनारायण भगवान, खाटूश्याम बाबा व बालाजी महाराज की महाआरती की गई। इस मौके पर मंदिर में बाबा श्याम की प्रतिमा का आकर्षक शृंगार किया गया तथा भक्तों को ज्योत के दर्शन कराए गए।
पाटोत्सव के अंतर्गत बाबा श्याम मंदिर में मंगला दर्शन के साथ ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे दिन लोग दर्शन के लिए कतार में नजर आए। इस अवसर पर एक ही क्रम में बने बालाजी मंदिर, खाटूश्याम मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। बाबा श्री श्याम के प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर शहर के प्राचीन चारभुजानाथ मंदिर से विशाल कलश और निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें 1100 महिलाएं लाल चुनरी में सिर पर कलश धारण किये हुए तथा सैकड़ों महिला-पुरुष और युवक-युवतियां हाथों में निशान लेकर नाचते हुए चल रहे थे।
सजाई गईं आकर्षक झांकियां और रंगोलियां
शोभायात्रा में 11 घोड़ियों पर यजमान सवार थे। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ड्रोन से भी फूल बरसाए गए। कई स्थानों पर लोगों ने श्रद्धालुओं को अल्पाहार कराया। शोभायात्रा में एक रथ पर खाटूश्याम की आकर्षक झांकी सजाई गई। शोभायात्रा के मार्ग पर कलाकारों द्वारा शानदार रंगोलियां बनाई गईं। शोभायात्रा पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, पटवार भवन, गणेश मंदिर, घंटाघर चौराहा, जूनिया गेट, चुंगी नाका, कृषि उपज मंडी होते हुए जयपुर रोड स्थित पोकी नाड़ी स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
खास रहे शिव तांड़व व बजरंगबली के नृत्य
कलश यात्रा के दौरान दिल्ली से आए कलाकारों ने अघोरियों के रूप में शिव तांड़व नृत्य प्रस्तुत किया तथा शहर के हृदय स्थल घण्टाघर चौराहे पर भगवान शंकर का दुग्धाभिषेक करवाया। शिव तांड़व नृत्य पूरे जुलूस में आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान कलाकार मुंह से आग निकालने के साथ भस्म राख उछालते रहे। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र व गुजरात से आए कलाकारों द्वारा वीर हनुमान के रूप में नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
31 फिट ऊंचे फ्लैक्स से किया स्वागत
जुलूस के दौरान यहां जयपुर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर श्याम प्रेमी मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर खाटूश्याम और सांवरिया सेठ के मनोहारी चित्र वाले 31 फिट लंबे फ्लैक्स को एक क्रेन की सहायता से परदे की तरह खोला गया। जिस पर जमकर फूल बरसाए गए। यहां पर मित्र मण्डल द्वारा शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुषों को शीतल पेय पिलाया गया।
सोमवार को निकलेगी 120 गांवों की प्रभात फेरी
श्याम भक्त अभिषेक गोयल ने बताया कि शहर के पोकी नाड़ी स्थित खाटूश्याम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर व बालाजी मंदिर, तीनों मंदिरों की प्रतिष्ठा की तिथि एक ही होने से तीनों मंदिर का पाटोत्सव एक साथ मनाया जा रहा है। पाटोत्सव के दूसरे दिन तीन फरवरी को सुबह नौ बजे करीब 120 गांवों से अलग-अलग श्रीहरिबोल प्रभातफेरी यहां पहुंचेगी, जिनका मंदिर क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति में ये है शामिल
श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति के चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि आयोजन समिति में पार्षद कैलाशचंद चौधरी, मनोज कुमावत, बालू माली, रामप्रसाद सैनी, श्योजीराम, लालाराम जाट, दशरथ शर्मा, रामकिशोर बियाणी, सुमित धुपिया, जीतू लक्षकार, मयंक न्याति, अनिल गोयल, अभिषेक गोयल, अर्पित अग्रवाल, गौतम साहू, मोहित मोदी, गोलू सिंधी, हरीश सिंधी, चंदन माहेश्वरी, आशीष बियाणी, अजय तोषनीवाल, अभिषेक जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल है।