बिहार के इन 4 जिलों में बनेंगे अटल कला भवन…
बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वसंत पंचमी और विद्या-कला की देवी सरस्वती के पूजनोत्सव की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि नृत्य-संगीत-अभिनय की विभिन्न कला-शैलियों का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के चार जिलों अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में अटल कला भवन की स्थापना के लिए 78 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक राशि मंजूर की गई है।
‘यह राज्य की कला प्रतिभाओं को वसंत पंचमी का उपहार’
चौधरी ने रविवार को बताया कि यह राज्य की कला प्रतिभाओं को वसंत पंचमी का उपहार है। उन्होंने कहा कि पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 620 लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाले अटल कला भवन की स्थापना की जाएगी, जिससे कला की किसी भी विधा में प्रशिक्षण लेकर बिहार के युवा फिल्म, सीरियल, थियेटर और मनोरंजन उद्योग में रोजगार के साथ अपनी अलग पहचान बनाने का अवसर पा सकेंगे।
‘1 लाख लोगों को फिल्म-टीवी सीरियल में काम करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग’
सम्राट चौधरी ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की कला भवन योजना के पहले चरण में चार जिलों में अटल कला भवन बनेंगे। इसके लिए हर जिले को 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हर साल एक लाख लोगों को फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग। अटल कला भवन से युवक-युवतियां पढ़ाई करते हुए गायन, वादन और नृत्य की ट्रेनिंग ले सकें, इसलिए सेंटर पर इवनिंग में तीन-चार घंटे क्लास चलेगी। गायन-वादन और नृत्य की ट्रेनिंग के लिए मानदेय पर करीब 200 शिक्षक नियोजित किए जाएंगे।