पंजाब में झमाझम बारिश! जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल…
चंडीगढ़: आमतौर पर कहा जाता है कि ‘आई बसंत, पाला उड़ंत’, लेकिन इस बार पंजाब में बिल्कुल उलट नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां लोगों को ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई थी, वहीं बसंत के आगमन के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है, जिससे पंजाब के लोग ठिठुरने लगे हैं। पिछले 2-3 दिनों से पड़ रहे कोहरे ने वाहनों की गति धीमी कर दी है और कोहरे का असर आज भी जारी है।
मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज से कई जिलों में बारिश का भी अनुमान जताया गया है। विभाग अनुसार आज जिला अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। इसके चलते आज से राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, कई जगहों पर बारिश का असर आज नहीं बल्कि कल से दिखेगा।
मौसम विभाग ने 4 और 5 फरवरी को कई स्थानों पर बारिश की भी संभावना जताई है। 4 फरवरी को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इस बीच 5 फरवरी को सिर्फ पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और नवांशहर में ही बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।