छतबीड़ चिड़ियाघर में मच गया कोहराम, इधर-उधर भागे लोग

चंडीगढ़: जीरकपुर स्थित छतबीड़ चिड़ियाघर में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, पर्यटकों से भरी एक बैटरी फैरी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कारण बस में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद घायलों को छत गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जानकारी के अनुसार यह घटना गत रविवार शाम करीब 4:45 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बारात में फैरी 2 परिवार बैठे हुए थे, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थीं। चिड़ियाघर के प्रबंधकों के अनुसार, 2 बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक उनके सामने आ गए और उन्हें बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। लेकिन वहां हादसे के दौरान मौजूद कुछ लोगों का कहना है के फैरी का ड्राइवर मोबाईल का इस्तेमाल कर रहा था तो यह हादसा हुआ है।

मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जू के पी.आर.ओ. हरपाल सिंह ने बताया की हादसे के दौरान फैरी में तीन फैमलियां बैठी हुई थी, तो अचानक दो बच्चे खेलते हुए फैरी के सामने आ गए थे जिन्हे बचाने के चक्कर में फैरी सड़क से नीचे उतर गई। लेकिन फैरी पलटी नही थी यह तो जब फैरी को बाहर निकालने लगे तो फैरी पलटी है।

उन्होंने बताया की एक परिवार जीरकपुर का लोकल है और दूसरा परिवार बाहर का है, इसके इलावा तीसरा परिवार जिनमें दो बड़े व दो बच्चे थे वह तो वहीं दुबारा जू देखने लग गए थे। पी.आर.ओ. हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों बजुर्गों का निजी अस्पताल में चेकअप करवाया दिया गया है, कोई गहरी चोट ना हो इसके लिए अक्सरे भी करवा दिया गया। एक्सरे में किसी भी व्यक्ति को कोई ज्यादा चोट नही आई है।

लेकिन फिर भी हमने दोनों परिवारों से लिखित शिकायत लेकर मामले की गंभीरता से जांच कर दी है। यदि ड्राइवर की कोई गलती हुई तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए जू प्रबंधको द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है। हरपाल सिंह ने बताया की पिछले 9 वर्षों से 30 गल्फ कार्ट (फैरी) व दो ट्रेने पिछले 9 वर्षों से चल रही है, आज तक कोई हादसा नही हुआ। यह पहला हादसा हुआ है जिसे पूरी गंभीरता से जांच कर एक्शन लिया जाएगा।

Back to top button