लखनऊ: हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार,चालक की मौत, छह घायल

महाकुंभ से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार देर रातअनियंत्रित होकर कबीरपुर के पास सुल्तानपुर हाईवे पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार देर रात अनियंत्रित होकर कबीरपुर के पास सुल्तानपुर हाईवे पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी।हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने आनन-फ़ानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

वाहन पर मौजूद डाक्टर ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

राजस्थान के खैरथल निवासी चालक कृष्ण कुमार (60) अपने परिवार के छह लोगों के साथ कार से महाकुंभ में स्नान करने आए थे। संगम में डुबकी लगाने के बाद कार सवार अयोध्या और वाराणसी में दर्शन करने के बाद रविवार रात करीब 12 बजे लखनऊ के रास्ते वापस राजस्थान लौट रहे थे।

तभी गोसाईगंज स्थित कबीरपुर के पास चालक को नींद आने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक कृष्ण कुमार की मौत हो गई,कार सवार अन्य छह लोग घायल हो। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

Back to top button