खुश हो जाएं iPhone यूजर्स! आ गई Apple Intelligence फीचर्स की रिलीज डेट

भारत में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही यूजर्स का ये इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने Apple Intelligence फीचर्स के रिलीज को लेकर सटीक जानकारी दी है। एआई फीचर्स जल्द ही स्थानीय इंग्लिश लैंग्वेज में iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे।

जल्द मिलेंगे एपल इंटेलिजेंस फीचर्स
Apple के सीईओ टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि अप्रैल में एपल इंटेलिजेंस को भारतीय यूजर्स के लिए लोकल अंग्रेजी के साथ-साथ कई दूसरी भाषाओं में पेश किया जाएगा। टिक कुक ने कहा, ‘हम Apple इंटेलिजेंस को और आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अप्रैल में हम एपल इंटेलिजेंस को फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सिंपलीफाइड चीनी सहित और अधिक भाषाओं में ला रहे हैं, साथ ही सिंगापुर और भारत में लोकल अंग्रेजी में भी ला रहे हैं।
शुरुआत में एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) के फीचर्स iPhone 16 सीरीज, iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro मॉडल्स को ही मिलेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे फीचर्स के दायरे को बढ़ाया जाएगा।

बढ़ रही iPhone की दीवानगी
कुक ने यह भी कहा कि आईफोन की दीवानगी यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि iPhone एक्टिव इंस्टॉल बेस बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हमने अपग्रेड करने वालों के लिए भी एक रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कांतार के एक हालिया सर्वे के अनुसार, दिसंबर तिमाही के दौरान iPhone अमेरिका, शहरी चीन, भारत, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था।

भारत में खुलेंगे चार एपल स्टोर
उभरते बाजारों में मजबूत वृद्धि पर सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि, हमें मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर भारत हमारे लिए सबसे बड़े मार्केट के रूप में उभरा है। भारत ने तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है।
”हम एक्सपोजर को देखते हुए वहां और अधिक स्टोर खोल रहे हैं। हमने घोषणा की है कि हम वहां चार नए स्टोर खोलने जा रहे हैं।”

भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार
इस तिमाही में भारत में iPhone सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। बता दें भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Back to top button