8000 रुपये से कम में सॉलिड स्मार्टफोन

 कम बजट में नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि किसे खरीदा जाए, तो हम कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें सॉलिड परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिलती हैं। इन सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। कम दाम में फोन खरीदने वालों के लिए ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। लिस्ट में सैमसंग से लेकर रेडमी जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।

Poco C75

लिस्ट का पहला फोन Poco C75 है, जिसे फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5160mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें Mediatek Helio G81 Ultra प्रोसेसर लगाया गया है। साथ में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 13MP का सेंसर दिया गया है।

Motorola G05
इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है, जो इसे सेगमेंट का सबसे खास फोन बना देती है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये है। फोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है। फोन की डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है।

Redme 13c
यह फोन भी 8000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन 5000mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Helio G85 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।

Samsung galaxy f05
सैमसंग का यह फोन भी अफोर्डेबल सेगमेंट में आता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर है। 8000 रुपये से कम में इस फोन को खरीदा जा सकता है।

Realme C61
Realme C61 भी लिस्ट का हिस्सा है। वजह है कम दाम में इसकी खूबियां। इसमें 5000mAh की बैटरी और 32MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन नॉर्मल यूजेस के लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

Back to top button