पब्लिक टॉयलेट करना था इस्तेमाल, मांगा 5 रुपये का चार्ज, तो शख्स ने हाथ पर रखी ऐसी चीज़

सोशल मीडिया पर हमें यूं तो बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल जाता है लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जो बिल्कुल अनोखी होती हैं. लोगों की क्रिएटिविटी ऐसी चरम पर पहुंच जाती है कि हम सोच भी नहीं सकते. एक ऐसा ही वाक्या हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने का भरपूर मौका दिया. मामला ज़रा पुराना है लेकिन मज़ेदार इतना है कि आप खुद को शेयर करने से रोक नहीं पाएंगे.

पिछले कुछ सालों में देश में बहुत सारे सार्वजनिक शौचालय बन गए हैं. कुछ जगहों पर तो ये मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है तो कुछ जगहों पर इसके लिए फीस ली जाती है. ऐसे ही एक शख्स को पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए जाना था, जिसके लिए 5 रुपये का चार्ज देना होता है. जब कर्मचारी ने ये चार्ज मांगा, तो शख्स ने उसके हाथ पर कुछ ऐसा रख दिया कि उससे ये बर्दाश्त ही नहीं हुआ.

5 रुपये मांगा, तो मिला ये!
हम सभी जानते हैं कि वो ज़माना जा चुका है, जब सभी जेब में छुट्टे पैसे से लेकर नोट तक लिए घूमते थे. अब मामला कैशलेस ट्रांजेक्शन का है और लोग कम से कम पेमेंट करनी हो, तो फटाफट यूपीआई कर देते हैं. हालांकि अब भी बहुत से लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचते हैं, फिर वो क्या करें? सोशल मीडिया पर ऐसे ही मदुरई के शख्स का एक चेक वायरल हो रहा है, जिसने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए 5 रुपये खुले न होने की स्थिति में कर्मचारी के हाथ में 5 रुपये का चेक थमा दिया, जो मदुरई पब्लिक टॉयलेट के फेवर में लिखा गया था.

कैशलेस होने की भी हद होती है!
ये मामला साल 2016 का है, जब भारत में कैशलेस ट्रांजैक्शन की शुरुआत ही हो रही थी. प्रधानमंत्री की अपील पर लोग हार्ड मनी की जगह ऑनलाइन पेमेंट करने लगे थे. उसी वक्त ये चेक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि कैशलेस होने की भी हद होती है. वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे बेहतरीन तरीका बताया.

Back to top button