बड्डाल का दंश: 17 मौतों का रहस्य; जांच के लिए पीजीआई और एम्स की टीमें पहुंची राजोरी

बड्डाल में रहस्यमय मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए जीएमसी राजोरी, पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली की टीमें राजोरी में डेरा डाले हुए हैं। दो दिन से पीजीआई के तीन विशेषज्ञ यहां मौतों के संबंध में जांच कर रहे हैं। एम्स दिल्ली के विष विज्ञान विशेषज्ञ सहित पांच डॉक्टरों की टीम शनिवार को राजोरी जीएमसी पहुंची।

उन्होंने ठीक हो चुके लोगों और उनके रिश्तेदारों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी ली। सवाल पूछने के साथ टीम के सदस्यों ने कुछ मरीजों की जांच भी की और उनकी फाइलों को खंगाला। टीम ने नर्सिंग कॉलेज और अन्य क्वारंटीन सेंटरों में ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारी एकत्रित की। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने बड्डाल गांव का दौरा किया और कई नमूने एकत्रित किए।

दोनों टीमें रहस्यमय बीमारी के संभावित कारण का पता लगाने और विष की सही प्रकृति का पता लगने के लिए काम कर रही है। जानकारी के अनुसार बड्डाल में 13 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन मौतों के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है।

जीएमसी जम्मू से बड्डाल के एजाज को मिली छुट्टी
राजोरी के बड्डाल क्षेत्र के निवासी एजाज मोहम्मद को शनिवार को जीएमसी जम्मू से छुट्टी दे दी गई। पीजीआई चंडीगढ़ से लौटने के बाद उसे चार दिन तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। डॉक्टरों के अनुसार वह पुरी तरह से स्वस्थ है। बड्डाल में रहस्यमय मौतों के बाद एसओपी के तहत उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। यहां उसके सभी टेस्ट ठीक आए हैं। अब जम्मू में बड्डाल घटनाक्रम से जुड़ा कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।

Back to top button