आखिरी टी-20 में सूर्या-संजू की फार्म पर नजरें, इंग्‍लैंड चाहेगी दूसरी जीत

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ‘कन्कशन सब’ (किसी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने पर उसकी जगह लेने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) को लेकर उठे विवाद के बीच रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड का सामना करने के लिए उतरेगी तो उसकी निगाहें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

संजू-सूर्या जूझ रहे हैं

शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में शामिल प्रारंभिक बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और टीम उन्हें यहां फार्म में लौटते हुए देखना चाहेगी। भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में 15 रन से जीत दर्ज करके पांच मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में हालांकि इंग्लैंड ने भारत के ‘कन्कशन सब’ को लेकर लिए गए फैसले पर नाराजगी व्यक्त की।

 दुबे के सिर पर लगी थी गेंद

भारतीय पारी के दौरान आलराउंडर शिवम दुबे के सिर में गेंद लग गई थी और भारत ने उनके ‘कन्कशन सब’ के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उतारा जिन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए और इंग्लैंड की वापसी करने की उम्मीद पर पानी फेरा।

भारत के निर्णय को आइसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की मंजूरी हासिल थी, लेकिन इंग्लैंड इस बात से नाराज था कि उसने समान योग्यता वाले खिलाड़ी को क्यों नहीं उतारा जबकि रमनदीप सिंह टीम में मौजूद थे।

बटलर ने जताई नाराजगी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस पर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की, लेकिन पराजय के लिए उनके बल्लेबाज भी जिम्मेदार रहे जो अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाए। इंग्लैंड ने 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय एक विकेट पर 65 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए।

उसके बल्लेबाज एक बार फिर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की फिरकी को समझने में नाकाम रहे। भारत भले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है लेकिन सैमसन और सूर्यकुमार की खराब फार्म उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

विजय हजारे ट्राफी में नहीं खेले थे सैमसन

सैमसन इस सीरीज से पहले केरल की ओर से विजय हजारे ट्राफी में नहीं खेले थे और उनके खेल में मैच अभ्यास की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। वह मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की तेज और उठती हुई गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। सैमसन ने अभी तक चार मैच में केवल 35 रन बनाए हैं, लेकिन लगता नहीं है कि भारत प्रारंभिक जोड़ी के अपने संयोजन में किसी तरह से बदलाव करेगा।

घर पर लय में लौटना चाहेंगे सूर्य

विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार आठ महीने पहले बांग्लादेश के विरुद्ध 75 रन बनाने के बाद कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय कप्तान इंग्लैंड के विरुद्ध अभी तक दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि अन्य दो मैच में उन्होंने 12 और 14 रन बनाए। वह अब अपने घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेल कर फार्म में वापसी करना चाहेंगे।

शमी की हो सकती है टीम में वापसी

रिंकू सिंह ने हालांकि चौथे मैच में 30 रन की पारी खेलकर अपनी फार्म और फिटनेस को लेकर जताई जा रही चिंता को दूर कर दिया। इस मैच में आलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने आक्रामक अर्धशतक लगाए और वे वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर फिर से अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरे मैच में खिलाया गया था, लेकिन उन्हें चौथे मैच में विश्राम दिया गया। टीम प्रबंधन उन्हें पांचवें मैच में अंतिम एकादश में शामिल करके उनकी फिटनेस का एक बार फिर से आकलन करना चाहेगा। जहां तक इंग्लैंड की बात है तो उसने अभी तक किसी भी विभाग में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है। हैरी ब्रूक का फार्म में लौटना उसके लिए सकारात्मक पहलू है।

Back to top button