मुजफ्फरपुर में युवती का शव फेंककर भाग रहे वाहन चालकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, वाहन में लगाई आग

मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के आर्थर रमई नगर कौवा तोल में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण ने एक युवती का शव बोरे में बंद कर फेंके जाते हुए देखा। मौके पर मौजूद चार संदिग्ध व्यक्ति स्कॉर्पियो से भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति पकड़ा गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी वहां आए थे। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्कॉर्पियो से बोरे में रखा हुआ एक शव फेंका गया था। जिसे वहां के ग्रामीण ने देख लिया और टोकने पर स्कॉर्पियो लेकर सभी लोग भागने लगे, जिसके बाद इस मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को फोन से दी। आगे के ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। खुद को घिरता हुआ देख वाहन में सवार तीन में से दो लोग वहां से मौके का फायदा को भाग खड़े हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति पकड़ा गया। लोगों का आक्रोश बहुत ज्यादा था। नाराज लोगों ने वाहन को तोड़ फोड़ करते हुए आग लगा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग हत्यारे हैं और शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान में ग्रामीण की नजर पड़ी है तो पकड़े गए हैं।

इस पूरे मामले में डीएसपी पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती का शव फेंके जाने के बाद यहां ग्रामीण का आक्रोश फूट पड़ा था। स्कॉर्पियो वाहन को ग्रामीण के द्वारा पकड़ा गया है, जिससे एक शव को बोरे में रख कर फेंका गया था। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि स्कॉर्पियो में सवार दो लोग भाग खड़े हुए थे। मामले की जांच किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा वाहन को तोड़फोड़ करके आग लगा दी गई है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा। मृतका युवती की पहचान की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है। अभी माहौल को शांत कराया गया है।

Back to top button