Trump ने कनाडा पर लगाया टैरिफ तो ट्रूडो ने किया पलटवार; मैक्सिको का भी आया रिएक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा को तगड़ा झटका दिया। ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया है। सिर्फ कनाडा ही नहीं बल्कि मेक्सिको से भी आने वाले सामानों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।
कनाडा ने भी अमेरिका पर लगाया टैरिफ लगाने का फैसला
ट्रंप के फैसले से कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो काफी गुस्से में आ चुके हैं। जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हम ये नहीं चाहते थे लेकिन उनका देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए ‘तैयार’ है। जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया है कि उनका देश 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
टैरिफ के लिए कनाडा तैयार है: जस्टिन ट्रूडो
ट्रंप के फैसले के तुरंत बाद ट्रूडो ने एक्स हैंडल पर लिखा,”ट्रूडो ने कहा कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात करेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी कैबिनेट से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है।’
ट्रूडो ने कहा,”टैरिफ कुछ साल पहले हुए मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करते हैं। इसके अमेरिकी लोगों पर गंभीर परिणाम होंगे।”
मेक्सिको से क्यों नाराज हैं ट्रंप?
ट्रंप ने मेक्सिको पर आरोप लगाया है कि अवैध आव्रजन के खिलाफ मेक्सिको ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं, अमेरिका में फेंटेलाइनल नामक ड्रग्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों की तस्करी को रोकने में भी मेक्सिको सरकार असमर्थ रही है।
फेंटेनाइल ड्रग्स को लेकर अमेरिका-मेक्सिको में तकरार
अमेरिका में फेंटेनाइल ड्रग्स का प्रचलन नशे के सेवन के तौर पर बढ़ा है। यह दवा इतनी हार्ड है कि इसका सिर्फ एक बार ही सेवन करने से कोई भी शख्स घंटों तक नशे में रह सकता है। इस ड्रग को मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिका में यह ड्रग बैन है, लेकिन मेक्सिको से ड्रग तस्कर इसे अमेरिका में बेचते हैं।
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो ने ट्रंप के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए मेक्सिको की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मेक्सिको टकराव नहीं चाहता है। हम पड़ोसी देशों के बीच सहयोग से शुरुआत करते हैं। मेक्सिको चाहता है कि फेंटेनाइल ड्रग अमेरिका तो क्या किसी देश में न पहुंचे। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि टैरिफ लगाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।