प्रणव-उमेश के विवाद में अब राकेश टिकैत की एंट्री, दोनों से मिलकर समझौता कराने में जुटे

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व खानपुर विधायक के बीच चल रहे विवाद में भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया। इस क्रम में उन्होंने दोनों पक्षों से मुलाकात की।

किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश शर्मा में चल रहे विवाद में समझौता कराने के लिए हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने डामकोठी में भाजपा नेता और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी और समाज के लोगों से बातचीत की। शाम को देहरादून में खानपुर विधायक उमेश शर्मा से वार्ता करने के लिए चौधरी राकेश टिकैत निकल गए। जहां उन्होंने उमेश शर्मा से भी बातचीत की।

पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता टिकैत ने कहा कि गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज एक-दूसरे समाज से नाराज हैं, लेकिन ये जातिगत और समाजों की लड़ाई नहीं है। ये एक हारे हुए विधायक और जीते हुए विधायक की लड़ाई है इसलिए समाज के लोग इसके बीच में न आएं। समाज की ओर से जातियां और पंचायत इस मुद्दे पर न किए जाएं। कहा कि वह मामले को खत्म करने के लिए पहल करेंगे। दोनों से अपील की जाएगी कि जो चीज हो गई है, उसे खत्म करें। इससे समाज टूटते हैं। मंच पर चुनाव लड़ें अलग-अलग, लेकिन सामाजिक मंच पर ये मुद्दा न लाया जाए। उन्हें उम्मीद है कि जल्द विवाद खत्म भी हो जाएगा।

Back to top button