लंदन: मस्जिद से निकल रहे लोगों को वैन ने कुचला, एक की मौत, कई घायल

लंदन में एक तेज रफ्तार गाड़ी मस्जिद के नजदीक सड़क पर चल रहे लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। इस मामले में मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। ये हादसा लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके की सेवन सिस्टर्स रोड का पर हुआ।

लंदन: मस्जिद से निकल रहे लोगों को वैन ने कुचला, एक की मौत, कई घायल
रविवार देर रात हुए इस हादसे के बाद 10 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है और एक की मौत हो गई है। लंदन पुलिस मौजूदा स्थिति में इस मामले को बड़ी घटना मान रही है। हालांकि, उन्होंने इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस को रविवार देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर सेवन सिस्टर्स रोड पर मस्जिद के पास लोगों पर एक गाड़ी के चढ़ने की खबर मिली।

ये भी पढ़े: पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता पाकिस्तान, भारत को एहसास करवाया : #बच्चा बड़ा हो गया है!

बताया जा रहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक स्थानीय शख्स ने कहा कि जैसे ही लोग मस्जिद से निकल रहे थे, वैन उनके ऊपर चढ़ गई। लोगों ने दौड़ना शुरू कर दिया और उन्हें समझ नहीं आ रहा था आखिर हो क्या रहा है।

द गार्जिन अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि वो पल बेहद खौफनाक था। जब वैन लोगों को कुचल रही थी, उस वक्त भागो-भागो चीखा जा रहा था। उसने कहा कि वो काफी डर गया था क्योंकि उसके पास कई लोग बुरी तरह जख्मी पढ़े थे। 

एक चश्मदीद ने बताया कि वो कैफे में बैठा हुआ था और उसका कजिन बाहर घायल हो गया, वो अब हॉस्पिटल में है। एक महिला ने बीबीसी को बताया कि उसने खिड़की से बाहर देखा कि लोग इधर-उधर जमीन पर पढ़े हुए थे और लगातार दर्द से चीख रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button