रुपये निकालने पहुंची बैंक, महिला ने चेक पर जो लिखा, पढ़कर बेहोश हो गया कैशियर!
आज ही वित्त मंत्री ने आम बजट (Budget 2025) को पेश किया जिससे लोग बहुत खुश हैं. पर बहुत से आम लोग बजट और उसमें बताई गई बातें नहीं समझ पाते. जहां रुपये-पैसों की बात आती है, उसे समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती, क्योंकि उसमें काफी टेक्निकल चीजें भी शामिल होती हैं. बैंक का काम भी इसी प्रकार का होता है. चेक (Bank Cheque viral video) भरना हो या फिर जमा-पर्ची को फिल करना हो, लोगों को हमेशा दूसरों की मदद लगती है. कई बार तो लोग उल्टा-सीधा भर देते हैं, जिसके बाद वो हंसी के पात्र बनते हैं. हाल ही में एक चेक की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने ऐसा कुछ लिख दिया, जिसे पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर बैंक का कैशियर बेहोश हो गया होगा! ये एक वायरल पोस्ट है, मुमकिन है कि ये फेक हो. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता.
इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर हाल ही में एक IDBI बैंक के चेक (IDBI funny cheque video) की फोटो वीडियो के तौर पर पोस्ट की गई है. इस चेक को भरने वाली महिला का नाम संगीता है. महिला ने चेक को इतना गलत भरा है, जितना आप सोच भी नहीं सकते. वो इसलिए क्योंकि उसने जहां रुपये को शब्दों में लिखने थे, वहां कुछ अजीब ही बात लिख दी है. चेक पर तारीख दिसंबर 2024 की लिखी हुई है.
संगीता ने चेक पर लिखी अजीब चीज
फोटो में आप देख सकते हैं कि नाम की जगह पर संगीता लिखा है. जबकि जहां रुपये का विवरण शब्दों में करना था, वहां लिखा है- जितने रुपये बैंक में हों! जहां संख्या में रुपये लिखने हैं, वहां पर भी शब्दों में लिखा है- बैंक का सारा पैसा. चेक तो असली लग रहा है क्योंकि खाते की संख्या भी लिखी नजर आ रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- ये संगीता ने क्या किया, पूरा बैंक खाली कर दिया!