‘अकल लेने आई है!’ कॉलेज में पढ़ रहे थे छात्र, तभी क्लासरूम में घुस गई भैंस

आपने एक पहेली तो सुनी होगी, अकल बड़ी या भैंस? अक्सर ये पहेली बच्चों से पूछी जाती है. बच्चे बोलते हैं कि भैंस बड़ी है, क्योंकि वो भैंस के साइज को बड़ा समझते हैं. पर असल जवाब है अकल, क्योंकि वो ज्यादा शक्तिशाली है. शायद एक भैंस को भी ये समझ आ गया कि उससे ज्यादा बड़ा दिमाग होता है, बस इसी वजह से ये भैंस कॉलेज (Buffalo inside college viral video) में अकल लेने के लिए घुस आई! दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस कॉलेज में घुस आती है और क्लासरूम के अंदर पहुंच जाती है. उसे देखकर कॉलेज में खलबली मच जाती है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @doaba_x08 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक भैंस कॉलेज के अंदर घुसी नजर आ रही है. उसे देखकर कॉलेज में खलबली मच गई और सारे छात्र पढ़ा-लिखाई छोड़कर उसके पीछे पड़ गए. पर सोचने वाली बात है कि आखिर कॉलेज में भैंस घुसी कैसे, क्योंकि आमतौर पर कॉलेजों के गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद होते हैं.

कॉलेज में घुस गई भैंस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छात्र उस भैंस को संभाल रहा है. भैंस क्लास के अंदर घुस आई है. वो छात्र उसे पकड़ रहा है और बाहर निकाल रहा है. वही उसे क्लास के बाहर भी ले जाता है. अन्य छात्र-छात्राएं भैंस का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- एडमिशन लेने आई है!

Back to top button