जम्मू के मीरां साहिब में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर को लगी गोली
जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। पुलिस दोनों को दबोचने में कामयाब रही। पुलिस के मुताबिक दोनों गैंगस्टर हैं और दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जम्मू के मीरां साहिब में मोटरसाइकिल से जा रहे दो गैंगस्टरों ने पुलिस की घेराबंदी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। पुलिस दोनों को दबोचने में कामयाब रही। पुलिस के मुताबिक दोनों गैंगस्टर हैं और दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम सूचना मिली कि दो गैंगस्टर मोटरसाइकिल से चक अलावल इलाके में आए हैं। उनके पास हथियार भी हैं। इस पर थाना प्रभारी मीरां साहिब जयपाल शर्मा ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ी आती देख, दोनों ने भागने की कोशिश की।
शाम करीब छह बजे चक अलावल और बैनागढ़ गांव के बीच तिराहे पर घिरते ही सलेहड़ निवासी बदमाश अर्जुन सिंह ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक चला रहे आरएस पुरा के दरवाते के रहने वाले बदमाश परमजीत सिंह उर्फ जंगी के पैर में गोली लगी। परमजीत बाइक लेकर गिर पड़ा।
घायल परमजीत को जीएमसी पहुंचाया गया। अर्जुन सिंह पर विभिन्न अपराधों के पांच और परमजीत सिंह पर 11 मामले दर्ज हैं। अर्जुन सिंह से पूछताछ जारी है।