यूपी: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के काफिले की गाड़ी से टकराया स्कूटी सवार शिक्षक

पर्यटन मंत्री के काफिले की एक गाड़ी ने स्कूटी सवार शिक्षक को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर नेरा पर तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार शनिवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर रामनगर नहर पुल के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के काफिले की गाड़ियों से टकरा गए।

शिक्षक टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक के पर्यटन मंत्री के काफिले से टकराने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में शिक्षक नेता जिला अस्पताल पहुंचे और साथी शिक्षक का हाल जाना। समाचार लिखे जाने तक शिक्षक का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था।

Back to top button