हिसार में आज से ई-सिटी बसों में कर सकेगी सवारी

रोडवेज को पांच ई-सिटी बसें मिली हैं। हालांकि अभी इनमें से चार ही हिसार पहुंच सकी हैं। 23 जनवरी को एक बस को बैटरी चार्जिंग संबंधी तकनीकी समस्या आने पर हांसी में रोक दिया गया। अभी वह ठीक नहीं हो सकी है।

ई-सिटी बसों में सफर का इंतजार आखिर खत्म हो गया। मुकलान के बाद शनिवार को डाबड़ा रूट पर भी ट्रायल सफल रहा। बस स्टैंड से सुबह 11.05 बजे रवाना की गई बस 9.5 किलोमीटर की दूरी में 17 स्टॉपेज पार कर 11.32 बजे डाबड़ा पहुंची। वापसी में 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 12.07 बजे बस स्टैंड पहुंची। रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम महाबीर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर इन बसाें को रवाना करेंगे। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में क्यू आर कोड भी लगाए जाएंगे। इससे किराये के लिए खुले पैसों का झंझट खत्म हो जाएगा। यात्री मोबाइल से किराया भुगतान कर सकेंगे।

सिटी बस बस स्टैंड से रवाना होने के बाद कैंप चौक से डाबड़ा चौक होकर गुजरी। इस दौरान सड़कों पर चल रहे लोगों में इस बस को देखने की उत्सुकता बनी रही। कैंप चौक पर बस एकबारगी जाम में फंस गई। इसके बाद इसे 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से डाबड़ा तक ले जाया गया। बस में सवार रोडवेज अधिकारियों ने हर स्टॉपेज पर पहुंचने का टाइम नोट किया। इस दौरान यह भी आकलन किया कि वीकेंड के बाद बस को डाबड़ा तक की दूरी तय करने में औसतन कितना समय लगेगा। इससे यह पता चल पाएगा कि जो समय सारिणी बनाई गई है, इस टाइमिंग के अनुरूप है या नहीं।

गौरतलब है कि रोडवेज को पांच ई-सिटी बसें मिली हैं। हालांकि अभी इनमें से चार ही हिसार पहुंच सकी हैं। 23 जनवरी को एक बस को बैटरी चार्जिंग संबंधी तकनीकी समस्या आने पर हांसी में रोक दिया गया। अभी वह ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में फिलहाल चार बसों को ही डाबड़ा व मुकलान रूट पर चलाया जाएगा। रोडवेज ने ये बसें निजी एजेंसी से अनुबंध पर ली हैं और किलोमीटर स्कीम तहत भुगतान किया जाएगा। रोडवेज इन बसों को हर दिन 200 किलोमीटर तक चलाएगा और प्रति किलोमीटर 62 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

पारिजात चौक के दोनों तरफ बनेंगे क्यू शेल्टर
पारिजात चौक पर रोजाना बड़ी संख्या में सवारियां बसों का इंतजार करती हैं, लेकिन यहां दोनों तरफ क्यू शेल्टर नहीं हैं। ऐसे में अब रोडवेज की ओर से क्यू शेल्टर बनवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

बस स्टैंड से डाबड़ा की समय सारिणी
सुबह 6 बजे, 6:30 बजे, 7:10 बजे, 7:40 बजे, 8:20 बजे, 8:50 बजे, 9:30 बजे, 10 बजे, 10:40 बजे, 11:10 बजे, 11:50 बजे, दोपहर 12:20 बजे, 1 बजे, 1:30 बजे, 2 बजे, 2:30 बजे, दोपहर 3:10 बजे, शाम को 3:40 बजे, 4:30 बजे, 4:50 बजे, 5:40 बजे, 6 बजे, 6:50 बजे, 7:10 बजे और रात 8 बजे व रात 8:20 बजे तक चलेंगी।

डाबड़ा से बस स्टैंड की समय सारिणी
सुबह 6:35 बजे, 7:05 बजे, 7:45 बजे, 8:15 बजे, 8:55 बजे, 9:25 बजे, 10:05 बजे, 10:25 बजे, 10:35 बजे, 11:15 बजे, 11:45 बजे, दाेपहर 12:25 बजे, 12:55 बजे, 2:35 बजे, 3:05 बजे, शाम 3:45 बजे, 4:15 बजे, 5:05 बजे, 5:25 बजे, 6:15 बजे, 6:35 बजे, 7:25 बजे और देर शाम 7:45 बजे।

बस स्टैंड से मुकलान की समय सारिणी
सुबह 7 बजे, 7:30 बजे, 8:20 बजे, 8:50 बजे, 9:40 बजे, 10:10 बजे, 11 बजे, 11:30 बजे, दाेपहर 12:20 बजे, 12:50 बजे, 1:40 बजे, 2:10 बजे, 3 बजे, दोपहर 3:30 बजे, शाम 4:20 बजे, शाम 4:50 बजे।

मुकलान से बस स्टैंड की समय सारिणी
सुबह 7:40 बजे, 8:10 बजे, 9 बजे, 9:30 बजे, 10:20 बजे, 10:50 बजे, 11:40 बजे, दाेपहर 12:10 बजे, 1 बजे, 1:30 बजे, 2:20 बजे, 2:50 बजे, शाम 3:40 बजे, शाम 4:10 बजे।

अधिकारी के अनुसार
डाबड़ा और मुकलान रूट पर ट्रायल सफल हो चुका है। रविवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर हमारी ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। -डॉ. मंगलसैन, महाप्रबंधक, रोडवेज।

62 घंटे बीते पर ई-सिटी बस में नहीं चल पाया तकनीकी खामी का पता
हिसार के लिए आई एक इलेक्ट्रिक बस 62 घंटे से हांसी में ही है, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया कि चार्जिंग में किस तरह की खामी आई है। समस्या ठीक न होने के कारण बस शनिवार को भी ग्रीन वैली में खड़ी रही। बताया जा रहा है कि बस को ठीक करने के लिए तकनीकी एक्सपर्ट भी आए थे, फिर भी बस ठीक नहीं हो सकी। रविवार को फिर से एक्सपर्ट आएंगे। यह बस बैटरी चार्जिंग कम होने के कारण वीरवार को हिसार डिपो नहीं पहुंच सकी थी।

Back to top button