‘मैं तुम्हें याद करती हूं!’, दोस्त को ऑनलाइन खोजने चली लड़की, लोगों ने की मदद

आपके कई ऐसे दोस्त होंगे जो सालों पहले आपके साथ रहे होंगे, समय बिताया होगा पर फिर वो अचानक ही आपके संपर्क से हट गए होंगे. अक्सर ऐसे दोस्तों की याद आ जाती है और फिर मन भावुक हो जाता है. उनसे बात करने का मन करने लगता है. पर इतनी बड़ी दुनिया में किसी को खोज पाना कहां मुमकिन है? पर सोशल मीडिया (Girl search old friend on social media) इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना दिया है. एक लड़की ने ऐसा ही किया. अमेरिकी लड़की अपने एक चीनी दोस्त को खोजने ऑनलाइन निकली. लोगों ने भी उसकी मदद की और 22 घंटे में उसका पता चल गया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट वेबसाइट के अनुसार चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडनोट पर अब कई अमेरिकी लोग भी जुड़ने लगे हैं. 21 साल की कैथरीना सीलिया भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गईं. 15 जनवरी को उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि वो अपने एक पुराने दोस्त को खोज रही हैं जो चाइनीज है और 7 सालों से उसका कुछ पता नहीं है. वीडियो में उन्होंने कहा- मैं तुम्हें याद करती हूं साइमन!
सोशल मीडिया पर दोस्त को खोजने लगी लड़की
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. बस फिर क्या था, लोगों ने उनकी मदद की और सिर्फ 22 घंटों के अंदर साइमन का पता लग गया. उन्होंने बताया कि 2017-18 में वो अमेरिका के आईओवा में एक कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई की थी. वहां पर एक चीनी एक्सचेंज स्टूडेंट साइमन पढ़ता था. दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी, पर जब साइमन अपने देश लौटा, तो दोनों के बीच संपर्क टूट गया.