हरियाणा: अमृत योजना में बड़े घोटाले का आरोप, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने उठाए सवाल

अग्रोहा खंड कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक नरेश सेलवाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल ने अमृत योजना के तहत गांवों में बने तालाबों में भारी धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तालाबों की खुदाई में करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया। यह काम मनरेगा मजदूरों से कराया जाना चाहिए था, लेकिन ठेकेदारी के जरिए इसे करवाकर मजदूरों का हक छीना गया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच के लिए विधानसभा में सवाल उठाएंगे।

जनता की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निर्देश
अग्रोहा खंड कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक नरेश सेलवाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अग्रोहा व्यापार मंडल ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं
अग्रोहा व्यापार मंडल के प्रधान डॉ. खेमचंद मेहता और कोषाध्यक्ष विनोद नैन ने अग्रोहा मोड़ पर बनी सर्विस लाइन के गड्ढों, स्ट्रीट लाइट की खराबी और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक के समक्ष मांगें रखीं। उन्होंने अग्रोहा गोशाला से मेडिकल कॉलेज तक खराब स्ट्रीट लाइट्स और आदमपुर मार्ग पर अधूरी पड़ी सड़क और नालों के काम को पूरा कराने की अपील की।

विधायक ने दिए समाधान के आदेश
विधायक नरेश सेलवाल ने एनएचआई के अधिकारी मंगला सिंह को अग्रोहा में सर्विस लाइन, नालों की समस्याओं और अतिक्रमण का समाधान करने के निर्देश दिए।

ये मांगें भी उठाईं

अग्रोहा को उप तहसील का दर्जा देने की मांग।
अग्रोहा और मीरपुर में पीने के पानी की समस्या का समाधान।
अग्रोहा चौक पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की अपील।
साबरवास गांव में सेम की समस्या का समाधान।

विधायक का बयान
विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी लंबित मुद्दों को जल्द सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Back to top button