ऑनलाइन डेटिंग में ज्यादातर लोग कर रहे 10 गलतियां, तभी तो नहीं मिल रहा सही पार्टनर
ऑनलाइन डेटिंग आजकल बेहद आम हो गई है। जी हां लोगों को अपने लिए सही पार्टनर ढूंढने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका। मगर कई बार लोग ऑनलाइन डेटिंग में कुछ ऐसी गलतियां (Online Dating Mistakes) कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें सही पार्टनर नहीं मिल पाता और उनकी लव लाइफ भी खराब होने लगती है। आइए जानें इस दौरान किन गलतियों के बचना चाहिए।
ऑनलाइन डेटिंग एक नया मौका लेकर आती है जहां आप खुद को एक नई पहचान दे सकते हैं, लेकिन इस नई दुनिया में कदम रखते समय सावधानी बरतना भी उतना ही जरूरी है।
ऑनलाइन दुनिया में लोग अपनी असलियत छिपा सकते हैं, इसलिए किसी पर जल्दी भरोसा करने से पहले उन्हें अच्छी तरह जान लें। किसी भी रिश्ते में समय लगता है, इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने के बाद ही आगे बढ़ें। आइए इस आर्टिकल में आपको बतातें हैं कि ऑनलाइन डेटिंग करते समय किन 10 गलतियों (Common Dating Mistakes) से बचना सबसे ज्यादा जरूरी है।
ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ी 10 गलतियां
गलत जानकारी देना
ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल बनाने समय कई लोग अपनी उम्र, शौक या अपनी पसंद-नापसंद को लेकर झूठ बोलते हैं। यह एक बड़ी गलती है। क्योंकि जब आप किसी को मिलेंगे तो सच्चाई सामने आएगी और इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। इसलिए हमेशा अपने बारे में सच्ची जानकारी दें।
बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने की कोशिश
अपनी प्रोफाइल में बहुत ज्यादा एडिट की हुई तस्वीरें लगाना या फिर खुद को बहुत ज्यादा परफेक्ट दिखाने की कोशिश करना ठीक नहीं है। इससे आपका पार्टनर आपसे आमने-सामने में मिलने के बाद निराश हो सकता है। इसलिए हमेशा अपनी नेचुरल ब्यूटी को ही सबसे ऊपर रखें।
जल्दबाजी में फैसले लेना
किसी को पहली नजर में पसंद आ जाना बहुत आम बात है, लेकिन जल्दबाजी में किसी के साथ रिलेशनशिप में बंध जाना समझदारी नहीं है। किसी व्यक्ति को जानने के लिए समय लें। उनकी पसंद-नापसंद और वैल्यूज को जानें-समझें।
सिर्फ फिजिकल ब्यूटी पर ध्यान देना
किसी व्यक्ति को चुनते समय सिर्फ उनकी फिजिकल ब्यूटी पर ध्यान न दें। उनकी पर्सनालिटी, उनकी सोच और उनके गोल्स भी देखने की कोशिश करें, क्योंकि एक मजबूत रिश्ता कायम करने के लिए सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन ही काफी नहीं होता।
बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना
किसी भी रिश्ते में बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना आपको निराश कर सकता है। इसलिए अपने पार्टनर से उतनी ही उम्मीदें रखें जितनी वो पूरा कर सकता हो।
सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल
ऑनलाइन डेटिंग करते समय सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताना ठीक नहीं है। इससे आपकी रियल लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। ध्यान रहे, सोशल मीडिया का इस्तेमाल बैलेंस तरीके से करें।
अपने बारे में बात न करना
जब आप किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो अपने बारे में खुलकर बात करें। इससे उन्हें आपके बारे में जानने में मदद मिलेगी और आप दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड बन पाएगा।
पास्ट के बारे में बात न करना
अपने पास्ट के बारे में बात करने से न डरें। इससे आपके पार्टनर को आपके बारे में बेहतर समझने में मदद मिलेगी।
सेफ्टी के बारे में न सोचना
ऑनलाइन डेटिंग करते समय अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। किसी अनजान व्यक्ति से अकेले मिलने से बचें। हमेशा पहली मुलाकात किसी पब्लिक प्लेस पर ही करें।
नेगेटिव सोच
अगर आपको पहले कुछ रिजेक्शन मिले हैं तो निराश न हों। हर किसी को सही पार्टनर ढूंढने में समय लगता है। सब्र रखें और सोच को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें।
इन गलतियों से बचकर न सिर्फ आप डेटिंग के दौरान आने वाली परेशानियों को टाल सकते हैं, बल्कि अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर भी ढूंढ सकते हैं।