मां की उम्र वाली महिला के प्यार में पगलाई लड़की, बन गई उसकी गर्लफ्रेंड

कहते हैं, प्यार अंधा होता है. प्यार में पड़ा इंसान जाति, धर्म, समुदाय, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब जैसी चीजें नहीं देखता. पर आजकल के प्यार में तो इंसान लिंग और उम्र के दायरों को भी नहीं मानता. हाल ही में एक महिलाओं के खूब चर्चे हो रहे हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनके बीच 22 साल का फासला है. इसके बावजूद दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत है. प्यार इतना मजबूत है कि उम्र (Woman 22 years older than girlfriend) में बड़ी महिला अब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने को भी तैयार है, जिससे वो उसके बराबर लग सके. हाल ही में दोनों ने एक यूट्यूब चैनल पर अपनी प्राइवेट बातों को खुलकर बता दिया.

यूट्यूब चैनल ट्रूली के शो, ‘लव डोंट जज’ के नए एपिसोड में फ्रेंची और मैडिसन (Frenchy and Madison) नाम की दो महिलाएं इस बार शामिल हुईं. दोनों यूं तो 3 सालों से एक दूसरे को जानती हैं, पर 3 महीनों से साथ हैं. साथ से हमारा मतलब है कि वो एक दूसरे से प्यार करती हैं और अब साथ-साथ रहती भी हैं. 48 साल की फ्रेंची का असली नाम एंजलिक मॉर्गन है और वो रिएलिटी टीवी शोज़ से चर्चा में आई थीं. दूसरी ओर मैडिसन 26 साल की हैं और वो कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने पहली बार फ्रेंची को एक रिएलिटी टीवी शो में देखा था. उन्हें वो इतनी पसंद आईं कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्रेंची को मैसेज भेजा और बदले में रिप्लाई मिला तो वो बेहद खुश हो गईं और प्यार में पगला गईं.

कम उम्र की दिखने के लिए फ्रेंची करवाएंगी प्लास्टिक सर्जरी
दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया. अब दोनों 3 महीनों से रिलेशनशिप में हैं. फ्रेंची अब प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहती हैं, जिससे वो मैडिसन की उम्र की लगें. हालांकि, फ्रेंची की एक दोस्त, शैम ने बताया कि फ्रेंची का कोई भी रिश्ता 3 साल से ज्यादा नहीं टिक पाता है. इस बात से मैडिसन थोड़ा चिंतित भी रहती हैं. दोनों को पिंक रंग इतना पसंद है कि वो साथ में पिंक कलर के ही कपड़े ज्यादातर पहनते हैं.

लोग उन्हें करते हैं ट्रोल
दोनों ने बताया कि उन्हें अक्सर लोगों से काफी आलोचना सुनने को मिलती है. बहुत बार लोग उन्हें मां-बेटी भी समझ लेते हैं और जब वो बाहर कहीं निकलते हैं तो लोग उनसे मुंह भी फेर लेते हैं. दोनों ने वीडियो में कई अन्य प्राइवेट बातों का भी जिक्र किया. इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

Back to top button