वैष्णो देवी से पहली बार इस दिन चलेगी वंदे भारत

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के जल्द पूरा होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि 24 और 25 को कटड़ा रेलवे स्टेशन व बड़गाम रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते अब उत्तर रेलवे ने परियोजना का उद्घाटन फरवरी के पहले सप्ताह में करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने एक नोटिस जारी कर तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है।

रेलवे के उच्च सूत्रों के अनुसार सकूर बस्ती में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के लिए खास तौर पर बनाई गई वंदे भारत एक्सप्रैस को यार्ड में खड़ा किया गया है। वंदे भारत के दोनों रैक को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर भेजने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश के अनुसार 24 व 25 जनवरी की सुबह दोनों वंदे भारत ट्रेनों को पहुंचाने के निर्देश दिए गए है ताकि इन ट्रेनों से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन व बड़गाम रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल किया जा सके।

प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कारमाली पहुंचे श्रीनगर
प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गति शक्ति रेलवे बोर्ड एन.सी. कारमाली बुधवार को श्रीनगर पहुंच चुके हैं। वह श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करेंगे और बीच में वह चिनाब ब्रिज साइट और अंजी ब्रिज साइट का निरीक्षण करते हुए वापस देर शाम को कटड़ा और फिर वहां से रात को जम्मू पहुंचेंगे।

Back to top button