सीएम नीतीश ने सहरसा को दिए 210 करोड़ से अधिक की सौगात!

प्रगति यात्रा के दौरान गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहरसा जिले में पहुंचे। सीएम ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा के सत्तर कटैया प्रखंड स्थित 10+2 उच्च विद्यालय, मेनहा के परिसर से 210 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 52 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिले के सत्तर कट्टैया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेनहा पहुंचे। जहां सदर भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन सहित अन्य ने पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया। सीएम +2 उच्च विद्यालय, मेनहा परिसर में स्थित विद्यालय का उद्घाटन, विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण, लाभुकों के बीच लाभ का वितरण, खेल मैदान एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण, विभिन्न विभागों की योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हेतु चिह्नित भूमि का अवलोकन किए।

बता दें कि प्रगति यात्रा के क्रम में गुरुवार को सहरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्तर कट्टैया प्रखंड क्षेत्र के मेनहा में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए स्वीकृत अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, विधायक डॉ. आलोक रंजन, गुंजेश्वर साह, आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी मनोज कुमार, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रगति यात्रा अंतर्गत नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने कई स्टालों का निरीक्षण किया। स्टॉल प्रदर्शनी में जीविका द्वारा लगाए गए समुदाय आधारित संगठनों को परियोजना के तरफ से 144 करोड़ रुपये का वित्त पोषण, कौशिकी महिला दुग्ध उत्पादन द्वारा 17 हजार पशुपालकों को आठ करोड़ का भुगतान एवं दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों का प्रदर्शन, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों को 11.7 करोड़ की सहायता राशि का वितरण, आईसीएफ एवं आरएफ योजना अंतर्गत 25.6 करोड़ की राशि का वितरण, जीविका महिला एफ़पीओ के कृषि उत्पादों का प्रदर्शन का निरीक्षण किया।

कृषि विभाग द्वारा लगाए गए कृषि संबंधित अनुदानित दर पर उपलब्ध राइस मील, ब्रश कटर, पावर स्प्रेयर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीयर, सीड ड्रील यंत्र का प्रदर्शन एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना के लिए आठ लाख रुपये अनुदान का वितरण किया गया। लाभुकों को ट्रैक्टर की चाबी हस्तगत कराया गया। मशरूम, केला, मखाना, मखाना किट, सब्जी शिमला मिर्च एवं अन्य प्रदर्शन को देखा। इसके बाद मशरूम किट, मैनुअल किट (कृषि उपकरण) एवं मिट्टी जांच प्रमाण पत्र का वितरण किया।

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना एवं मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना अंतर्गत 10 लाभुकों के लिए 24.09 लाख रुपये अनुदान का वितरण किया गया। मत्स्य पालन के तहत सहरसा मत्स्य प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा मछली दाना, दवा, बीज आदि का प्रदर्शन एवं समेकित मत्स्य पालन का मॉडल प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत चिकित्सा सहायता प्राप्त दो लाभुकों द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तथा टेली मेडिसीन योजना अंतर्गत दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं का प्रदर्शन का अवलोकन किया गया।

दो लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंतिम रूप से चयनित एवं प्रशिक्षणोपरांत प्रथम किस्त के रूप में 120 लाभुकों के बीच कुल 2.40 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक वितरण किया गया। बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंतिम रूप से चयनित एवं प्रशिक्षणोपरांत द्वितीय किस्त के रूप में 402 लाभुकों के बीच कुल 4.02 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक वितरण किया गया। मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत दो छात्राओं को साइकिल, पोशाक, पुस्तक वितरण किया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो छात्रों को शिक्षा ऋण का वितरण एवं कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त एक छात्रा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

सहरसा को दी 210 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड स्थित 10+2 उच्च विद्यालय, मेनहा के परिसर से 210 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 52 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 94 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन तथा 116 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने सत्तर कटैया प्रखंड के मेनहा ग्राम में 520 आसनवाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 10+2 उच्च विद्यालय भवन का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और परिसर में बनाए गए शिक्षकों के आवास एवं छात्रावास सहित अन्य भागों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। शिक्षक इसी परिसर में रहकर छात्रों को अच्छे से पढ़ाएंगे। बच्चों के रहने का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। यहां शैक्षणिक कार्यकलाप को बेहतर ढंग से संचालित करें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। परिसर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। इस विद्यालय परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और शिक्षा विभाग आदि के स्टॉलों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। साथ ही जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और उनसे बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूह की संख्या नाम मात्र की है। हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ानी शुरू की। हमने ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का नाम ‘जीविका दीदी’ दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम ‘आजीविका’ किया। इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। उनका पहनावा और बोलचाल भी काफी अच्छा हो गया है। वे लोगों से बेहिचक होकर बातें करने लगी हैं। मैं आप सभी जीविका दीदियों को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई देता हूं।

Back to top button