इंदौर में छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत!

इंदौर के भंवरकुआ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र उमंग की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र इटारसी का निवासी था और छह महीने से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र इटारसी का निवासी था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर आया था। पुलिस के अनुसार, रात करीब दो बजे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम उमंग (18) पुत्र उमेश चौधरी है, जो इंद्रपुरी कॉलोनी का रहने वाला था। देर रात उमंग अपने दोस्तों निमित और अन्य के साथ लाइब्रेरी से अपने कमरे की तरफ लौट रहा था।

इसके बाद उसके दोस्त अपने-अपने रूम में सोने चले गए। तभी अचानक बालकनी से धमाके की आवाज आई। जब उसके दोस्त बालकनी की तरफ पहुंचे तो देखा कि उमंग गिरा हुआ था और उसे करंट लगने से उसकी जान चली गई। उमंग के परिवार के मुताबिक, वह इटारसी का रहने वाला था और पिछले छह महीने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर आया था। उमंग का एक छोटा भाई और उसके माता-पिता हैं, जो सुबह इंदौर पहुंच गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वे यह पता लगाने में जुटी हैं कि हादसा कैसे हुआ। परिवार और दोस्तों के लिए यह घटना बेहद दुखदायी है, और पुलिस पूरी तरह से इस घटना की तहकीकात कर रही है।

Back to top button