अंबाला: शादी में जा रहे परिवार की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर
शहनवाज, साजिदा अपने दोनों बेटों समर और फैजान के साथ उत्तर प्रदेश के बढौत जा रहे थे। बढौत में शहनवाज के साले की आज बरात आनी थी। अंबाला सिटी के नजदीक ड्राइविंग 22 रेस्टोरेंट के पास स्थित पुलिया पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
बाइक पर अपने साले की शादी में जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चे और 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के सिलाना गांव निवासी आठ वर्षीय फैजान और 27 वर्षीय साजिदा के रूप में हुई है। बाइक सवार शहनवाज भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नूरहसन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पंजाब में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। बुधवार को उसका बेटा शहनवाज, पुत्रवधू साजिदा अपने दोनों बेटों समर और फैजान के साथ अपने उत्तर प्रदेश के बढौत जा रहे थे। बढौत में शहनवाज के साले की आज बरात आनी थी।
शादी में शिरकत करने को वह परिवार सहित बाइक पर ही निकल गए थे। अंबाला सिटी के नजदीक ड्राइविंग 22 रेस्टोरेंट के पास स्थित पुलिया पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके चलते महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शहनवाज और उसका बेटा समर भी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका उपचार अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।