बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक… देश के 10 बड़े रेल हादसे, सैकड़ों की गई जान
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में चिंगारी निकलने पर आग लगने की अफवाह फैल गई और घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई व आनन-फानन में ट्रेन से कूद गए। कुछ यात्री दूसरे ट्रैक पर जा खड़े हुए। तभी दूसरे ट्रैक पर तेज गति से कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आई और कई यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई।
वहीं, भारत में बीते कई सालों में कौन-कौन से बड़े हादसे हुए और इन हादसों में कितने लोगों की मौत हुई? इसके बारे में जानते हैं…
6 जून 1981- बिहार का सहरसा पैसेंजर ट्रेन हादसा
बिहार के सहरसा में भयानक ट्रेन एक्सीडेंट हुआ जिसमें 800 लोगों की मौत हो गई। यह जून 1981 का साल था जब बिहार में मानसी-सहरसा पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई और नदी में गिर गई थी।
23 नवंबर 1956- महबूबनगर ट्रेन हादसा
23 नवंबर 1956 को बाढ़ के कारण पुल टूटने से हैदराबाद से 100 किमी दूर ट्रेन मरुदयार नदी में गिर गई थी। इसमें कम से कम 154 लोग मारे गए और 115 घायल हो गए।
20 अगस्त 1995- फिरोजाबाद में दो ट्रेनों के बीच टक्कर
आगरा के पास फिरोजाबाद में कालिंदी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई थी। 20 अगस्त 1995 में आगरा के पास हुए रेल हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। नीलगाय के कारण ट्रैक पर अवरोध पैदा हुआ, जिसके बाद पीछे से टक्कर हो गई और 344 लोग घायल हो गए।
26 नवंबर 1998- जम्मू तवी-सियालदाह एक्सप्रेस हादसा
पंजाब में जम्मू तवी – सियालदाह एक्सप्रेस और फ्रंटियर मेल की टक्कर में 210 लोग मारे गए थे। यह घटना 26 नवंबर 1998 को हुई थी।
2 अगस्त 1999- अवध असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल में टक्कर
पश्चिम बंगाल के गैसल में 2 अगस्त 1999 को अवध असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल की टक्कर में 285 लोग मारे गए थे। हासदे में 312 घायल भी हुए थे।
राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बे नदी में गिरे
साल 2002 में भी एक भयानक रेल हादसा हुआ था। कलकत्ता से नई दिल्ली जा रही लग्जरी राजधानी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उफनती धाबी नदी में गिर गई, जिसमें कम से कम 120 लोग मारे गए।
11 जुलाई 2006- मुंबई के लोकल ट्रेन में बम धमाके
11 जुलाई 2006 को मुंबई के लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाकों ने सभी को दहला दिया था। यहां मुंबई की लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक 7 बम धमाके हुए थे। आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में 186 लोग मारे गए थे और 700 घायल हो गए। सरकार ने इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को दोषी ठहराया था।
28 मई 2010- झारग्राम में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रेल हादसा
बंगाल के झारग्राम में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने से बड़ा रेल हादसा हुआ था। 28 मई साल 2010 को हुए इस हादसे में 146 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हादसे के पीछे माओवादी विद्रोहियों का हाथ बताया था।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसा
साल 2016 के नवंबर महीने में यूपी में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार बन गई थी। कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से 146 लोगों की मौत हो गई थी। हासदे के दौरान डिब्बे आपस में टकरा गए थे।
2 जून 2023 बालासोर रेल हादसा
ओडिशा के बालासोर में पिछले साल 2 जून 2023 को बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसे हर किसी के लिए भूल पाना बेहद मुश्किल है। दरअसल, चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी।