भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Infinix Smart 9 HD
Infinix Smart 9 HD को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ये Infinix Smart 8 HD का अपग्रेड होगा। पिछले मॉडल को देश में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को भारत में इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में फोन के मेजर फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।
Infinix Smart 9 HD जल्द ही इंडिया में Infinix Smart 8 HD के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है, जिसे दिसंबर 2023 में देश में पेश किया गया था। इस कथित हैंडसेट को पहले 17 जनवरी को इंडिया में लॉन्च किए जाने की बात सामने आई थी। हालांकि, अब एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को महीने के अंत तक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस रिपोर्ट में Infinix Smart 9 HD के संभावित कलर ऑप्शन्स और मेजर फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।
Infinix Smart 9 HD की डिटेल
टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) का हवाला देते हुए 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि, कथित Infinix Smart 9 HD स्मार्टफोन को 28 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट के ऑफिशियल टीजर जल्द ही ऑनलाइन सामने आने की उम्मीद है, जिससे हमें स्मार्टफोन के डिजाइन का अंदाजा हो जाएगा।
रिपोर्ट में शेयर की गई Infinix Smart 9 HD की लीक हुई लाइव इमेज में फोन को कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन शेड्स में ग्लॉसी फिनिश के साथ देखा जा सकता है। हैंडसेट के मेटैलिक ब्लैक और नियो टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आने की भी उम्मीद है। यहां रियर कैमरा मॉड्यूल एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरा सेंसर हैं, साथ में एक पिल के आकार का एलईडी फ्लैश यूनिट भी दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Infinix Smart 9 HD संभवतः ‘सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल फोन’होगा। मिली जानकारी के मुताबिक फोन में कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ मल्टीलेयर ग्लास बैक डिजाइन है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हैंडसेट की इंडिया में कीमत कितनी होगी।
कथित Infinix Smart 9 HD DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर्स से लैस हो सकता है। पिछले मॉडल यानी, Infinix Smart 8 HD को देश में 3GB+64GB ऑप्शन के लिए 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। नया फोन भी इसी कीमत के आसपास हो सकता है। इसे क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक शेड्स में ऑफर किया गया था। फोन में Unisoc T606 SoC प्रोसेसर मिलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.6-इंच 90Hz HD+ डिस्प्ले के साथ-साथ 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।