अमरनाथ यात्रियों की रक्षा करेंगे जवान
जम्मू-कश्मीर में हर साल जून महीने में देश की सबसे बड़ी श्री अमरनाथ जी की यात्रा की शुरूआत हो जाती जो कि लगभग 2 महीने तक चलेगी। देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को रास्ते में आने वाली मुशिकलों से पार करवाने के लिए माउंटेन रेस्क्यू टीम (एम.आर.टी.) लागतार जिला साम्बा के नड में ट्रेनिंग ले रही है ताकि वे पूरी तरह से यात्रियों की मदद करने में सक्षम हो सके।
जम्मू-कश्मीर एम.आर.टी. टीम के इंजार्च राम सिंह सलाथिया और उनकी इंस्ट्रक्टर की टीमें इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान, एस.डी.आर.एफ., एन.डी.आर.एफ. को पहाड़ी इलाकों में पूरी तरह से प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि वे देश में होने वाली किसी भी आपदा को पूरी आसानी से पार कर सकें और मुशिकल में फंसे लोगों की मदद कर सके।
ट्रेनिंग के दौरान जवान सीखते हैं ये हुनर
जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थितयों को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के इन जवानों को किसी भी आपदा से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसमें भूस्खलन, बाढ़, आग और सडक़ हादसे में फंसे लोगों को निकालने के हुनर सिखाए जा रहे हैं। साथ ही इसमें पहाड़ी की ऊंचाई पर रस्सी से पहुंचने के तरीके, किसी भी घायल को ऊंचाई से कैसे नीचे उतारना आदि शामिल है। वहीं इसके अलावा कुछ जवानों को मेडिकल की भी जरूरी ट्रेनिंग दी गई है ताकि किसी भी बीमार का प्राथमिक उपचार कर सकें।