लोगों के घरों से एक मुट्ठी सीमेंट चुराती थी लड़की, सड़कों से उठाती थी ईंट, जमा कर किया ऐसा काम!
एक कहावत है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. कहने का मतलब है कि अगर आप किसी काम को करने में जुट जाते हैं, तो धीरे-धीरे ही सही, आपका वो काम जरूर पूरा हो जाएगा. इस चक्कर में कई बार आपको ऐसा महसूस होगा कि बहुत ज्यादा मेहनत कर लिया, लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला. लेकिन ये वो दौर होता है, जब आपने थोड़ी और मेहनत कर ली तो फल मिलना निश्चित है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की दूसरे लोगों के घरों से एक-एक मुट्ठी सीमेंट चुराती है, फिर सड़कों पर रखे ईंट को उठा ले जाती है. उन सारे सामान को जमा कर वो ऐसा काम करती है, जिसे देखकर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को राधिका धीमान (Radhika dhiman) ने शेयर किया है. वीडियो में खुद राधिका नजर आ रही हैं. ऐसे में लगता है कि इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. लेकिन इससे एक सबक भी मिलता है कि मेहनत का फल सच में मीठा ही होता है. वीडियो में आप देखेंगे कि राधिका दूसरे लोगों के घरों से एक-एक मुट्ठी डस्ट और सीमेंट चुरा रही हैं. वो इस बात का खास ध्यान रख रही हैं कि उन्हें कोई देख न पाए. इसके बाद वो सड़क किसी दूसरे के ईंट को भी चुपके से उठा ले जाती हैं. इसके बाद जो देखने को मिलेगा, वो मजेदार है. दरअसल, ऐसा काम करके राधिका खुद अपना घर बना लेती हैं. घर के अंदर से चश्मा लगाकर वो टशन में बाहर आती हैं. हालांकि, ये वीडियो उन्होंने सिर्फ एंटरटेनमेंट पर्पस से बनाया है. इसलिए आप ऐसी गलती न करें. लेकिन इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ है कि अगर आप किसी अच्छे काम में भी मेहनत करेंगे, तो उसका नतीजा भी अच्छा होगा.
राधिका धीमान का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इतना ही नहीं, वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रकाश सिंह धोनी ने लिखा है कि दीदी ने प्रूफ कर दिया कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. एक महिला ने लिखा है कि इस तरीके से घर को बनाने में आपको कितने साल लग गए? मंजू परमार ने कमेंट किया है कि आप तो महान हस्ती हैं. समर नाम के शख्स ने लिखा है कि आज पता चला कि तरक्की कैसे होती है. अपने कमेंट में शिवोम शर्मा ने लिखा है कि थोड़ी सी मेहनत और फिर घर हो जाएगा पूरा. वहीं, भावना रॉय ने कहावत के अंदाज में लिखा है, ‘यहां की ईंट, वहां का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा.’