रहस्यमयी है बालाघाट का मनका टेकरी, यहां मनकों की होती बारिश, पूरी होती हैं मुरादें

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जो अपने किस्सों और कहानियों से लोगों को हैरान करते हैं. इन्हीं में से एक है मनका टेकरी, जो वैनगंगा नदी के किनारे स्थित है. यहां कलंदर बाबा मेहर अली शाह की दरगाह है, जिसे लेकर मान्यता है कि यहां आस्था रखने वालों की हर मुराद पूरी होती है. लेकिन इस जगह की सबसे अनोखी बात है मनकों की बरसात. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी स्थान की पूरी कहानी.

मनकों की बरसात का रहस्य
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का मानना है कि मनका टेकरी पर रत्न जैसे खास मनकों की बरसात होती है. ये मनके प्राकृतिक रूप से तैयार और पहले से तराशे हुए होते हैं. दरगाह के सेवक नरेंद्र तिवारी का कहना है कि ये मनके चौथे आसमान पर मौजूद एक मजार से गिरते हैं. वैनगंगा नदी के आसपास और दरगाह के पास ये मनके पाए जाते हैं. इन्हें पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. केवल भाग्यशाली लोग ही इन मनकों को पा सकते हैं.इन मनकों में पहले से ही छेद बने होते हैं, और इन्हें अदब के साथ रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा वे गायब हो जाते हैं.

चमत्कारी मनकों से जुड़ी मान्यताएं
श्रद्धालु मानते हैं कि ये मनके अलौकिक हैं और किसी के जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. मोहम्मद जफर खान, जो यहां नियमित आते हैं, बताते हैं कि:

कई लोग इन मनकों को ढूंढने में असफल रहते हैं, जबकि कुछ लोगों को ये अचानक मिल जाते हैं. इन मनकों को पाकर लोग अपनी मुराद पूरी होने की बात कहते हैं. 16 अप्रैल को हर साल मनका टेकरी पर उर्स का आयोजन किया जाता है. दरगाह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कव्वाली और लंगर-ए-आम का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय और अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.

कलंदर बाबा मेहर अली शाह की दरगाह
कलंदर बाबा को उनके अनुयायी संत, चमत्कारी पुरुष और मुरादें पूरी करने वाले बाबा मानते हैं. कहा जाता है कि बाबा मन की बात भी जान लेते थे. उनकी दरगाह पर आने वाले श्रद्धालु अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं और आशीर्वाद लेते हैं.

मनकों की कहानी में छिपा है आस्था का संदेश
मनका टेकरी की कहानी सिर्फ एक रहस्य नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक है. यह जगह न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटक दृष्टि से भी आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. श्रद्धालु यहां आकर शांति का अनुभव करते हैं और चमत्कारी मनकों को पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं.

Back to top button