आमरण अनशन जारी रखेंगे डल्लेवाल, ताजी हवा और धूप के लिए आज स्पेशल ट्राॅली में होंगे शिफ्ट

जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए विशेष ट्रॉली के आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम साफ-सफाई एवं दवाइयों का छिड़काव कर रही है। अनशन पर रहने के चलते डल्लेवाल के शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बेहद कम हो गई है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर बुधवार को 58वें दिन भी जारी है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डाॅक्टरों की सलाह के मुताबिक डल्लेवाल की सेहत में सुधार के लिए उन्हें ताजा हवा व धूप की जरूरत है। इसके मद्देनजर उनके लिए विशेष कमरा बनाया जा रहा है। इसे तैयार होने में अभी दो से तीन दिन लगेंगे।

इसलिए डल्लेवाल के लिए फिलहाल ट्राॅली को मॉडिफाई करके कमरे का रूप दिया गया है। इस ट्राॅली में डल्लेवाल को बुधवार दोपहर तक शिफ्ट किया जाएगा। इसमें शीशे लगे हैं, जिनके जरिये डल्लेवाल को धूप मिल सकेगी। ट्रॉली के आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम साफ-सफाई एवं दवाइयों का छिड़काव कर रही है। अनशन पर रहने के चलते डल्लेवाल के शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बेहद कम हो गई है।

कोहाड़ ने बताया कि यह ट्राली खनाैरी बार्डर पर मंच के नजदीक लगाई गई है। इसके साथ ही फेंसिंग भी की जाएगी, जिससे अगर डल्लेवाल बाहर आकर मंजे पर लेट कर धूप सेंकना चाहते हैं, तो ले सकें।

आमरण अनशन से ही केंद्र पर पड़ा असर
ल्लेवाल ने कहा है कि उनका अनशन आगे भी जारी रहेगा। आमरण अनशन से ही केंद्र पर दवाब पड़ा और वह बातचीत के लिए आगे आए। अगर अनशन समाप्त कर दिया. तो केंद्र पर दबाव कमजोर पड़ेगा और सरकार बात नहीं करेगी। डल्लेवाल ने कहा कि वह चड़दी कला में हैं और किसानों के हितों की रक्षा के लिए अनशन जारी रखेंगे। बुधवार को चेन्नई में हजारों किसान एक दिन का सांकेतिक उपवास करेंगे।

विशेष कमरे में क्या रहेंगी खासियतें
किसान नेता कोहाड़ ने बताया कि तैयार किया जा रहा विशेष कमरा साउंड प्रूफ होगा। इसे हवादार बनाया जाएगा, ताकि डल्लेवाल को जरूरी ताजी हवा भी मिल सके। कमरे में इनवर्टर, बाथरूम व किचन की भी सुविधा रहेगी। डल्लेवाल को धूप मिल सके, इसके लिए शीशे भी लगाए जाएंगे। किसान नेता कोहा़ड़़ ने कहा कि कमरा साउंड प्रूफ होने से बाहर मंच से आनी वाली तेज आवाजें डल्लेवाल को परेशान नहीं करेंगी।

Back to top button