रोहतक वासियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगी ये खास सौगात!

रोहतक: गणतंत्र दिवस पर रोहतक वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रोहतक में यात्रियों को परिवहन विभाग की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है। डिपो से 5 इलेक्ट्रिक बसों को विभिन्न रूटों पर दौड़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए रूट निर्धारित कर दिया है।

यात्रियों को न हो परेशानी
बताया जा रहा है कि प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है, ताकि यात्रियों को गर्मी के मौसम में भी परेशानी न हो। परिवहन विभाग की तरफ से इन बसों पर 13 परिचालकों को तैनात किया जाएगा। परिचालक ई-टिकटिंग मशीनों द्वारा यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाएंगे।

इलेक्ट्रिक बसों में आगे और पीछे डिस्प्ले लगाई गई है, जिससे यात्रियों को उनके स्टैंड का पता चलेगा और साथ ही इन बसों में स्टैंडों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। ये बस लो फ्लोर हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने व उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में जीपीएस फीचर और 46 सीटें हैं। संबंधित बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए रहेगा और दूरी किलोमीटर के हिसाब से किराए के 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए के सलेब बनाए गए हैं।

जानें रूट की पूरी डिटेल
डिपो महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि शहर में चलने वाली बसों का रूट निर्धारित किया गया है। ये बसें रोहतक बस स्टैंड से पीजीआई वाया शीला बाईपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, जाट भवन, सेक्टर-1 मैन रोड, राजीव चौक (दिल्ली बाइपास), एमडीयू गेट नंबर 2, सेक्टर-14, जाट कॉलेज, सीआर पालीटेक्निक, पावर हाउस, पीजीआई मोड होते हुए मेडिकल इमरजेंसी तक हर 15 मिनट के अंतराल में चलेंगी और वापिस इसी रास्ते बस स्टैंड जाएंगी।

Back to top button