संभल बवाल की जांच के लिए पहुंचा न्यायिक जांच आयोग
रिटायर्ड जज, रिटायर्ड आईएएस व रिटायर्ड आईपीएस संभल बवाल में प्रभावित हुए लोगों के बयान दर्ज करेंगे। बवाल से जुड़े ज्यादातर लोग संभल में नहीं हैं, लिहाजा आयोग के लिए जल्द जांच पूरी करना आसान नहीं होगा।
संभाल बवाल की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग सोमवार शाम को मुरादाबाद पहुंच गया। मंगलवार सुबह आयोग के सदस्य संभल रवाना होंगे और बवाल के पीड़ित लोगों के बयान दर्ज करेंगे। आयोग का आना अब और महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पुलिस ने बवाल में पांच लोगों की हत्या के मामले में एक आरोपी अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, बवाल से जुड़े ज्यादातर लोग संभल में नहीं हैं, लिहाजा आयोग के लिए जल्द जांच पूरी करना आसान नहीं होगा। जिला प्रशासन ने न्यायिक आयोग के रुकने के लिए सर्किट हाउस में व्यवस्था की। न्यायिक आयोग में रिटायर्ड जज सोहन लाल, रिटायर्ड आईपीएस एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद शामिल हैं। आयोग ने पहले भी संभल जाकर जांच पड़ताल की थी।
नवंबर में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल की साजिश दुबई में बैठकर रचे जाने की बात सामने आने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है। जांच आयोग मंडलीय व संभल के जिला स्तरीय अधिकारियों से भी इनपुट ले रहा है। सोमवार शाम को सर्किट हाउस में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह व डीआईजी मुनिराज जी के साथ जांच आयोग ने बातचीत की।