छतरपुर में हुआ ऐतिहासिक दंगल, पुरुष के साथ महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम, जानें किसको मिला पुरस्कार

जिले के बारीगढ़ स्थित मां धंधागिरि मंदिर परिसर में आयोजित 7 दिवसीय मेला के आखिरी दिन दंगल का आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें प्रथम स्थान पर रहे पहलवान को दंगल केसरी का सम्मान और 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया. मेले का आयोजन नगर परिषद बारीगढ़ द्वारा किया गया. साथ ही दंगल के आखिरी मुख्य अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित रहे.

मां धंधागिरि मेला दंगल कमेटी संचालक उदयभान सिंह लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि कुश्ती का आज अंतिम दिन था. पहले दिन 30 कुश्तियां हुईं और दूसरे दिन 35 कुश्तियां संपन्न हुईं. आज आखिरी दिन के दंगल में कौशांबी के पहलवान ने प्रथम पुरस्कार जीता है, इन्हें 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है. वहीं द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 51,00 रुपए और 2100 रुपए था.

यहां से आए थे पहलवान 
दंगल कमेटी संचालक उदयभान सिंह बताते हैं कि कानपुर, झांसी, मथुरा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आए थे.

कौशांबी के पहलवान को मिला दंगल केसरी का सम्मान 
कौशांबी के पहलवान अरविंद तिवारी बताते हैं कि घर से ही कुश्ती मिली है. पिता जी भी कुश्ती ही लड़ते थे. इसलिए बचपन से ही शौक था. आज की आखिरी कुश्ती में मथुरा के माने पहलवान को हराकर 5100 रुपए का पुरस्कार जीता है.

वहीं दूसरे स्थान पर आए पहलवान अर्जुन शर्मा बताते हैं कि मैंने हरियाणा के सेलु पहलवान को हराया है. मुझे भी घर से ही कुश्ती मिली है. दूसरे स्थान पर आया हूं, इसका मुझे खेद नहीं है बल्कि ख़ुशी है. अपनी यह ख़ुशी सबसे पहले घर में पिता जी को बताऊंगा क्योंकि उन्होंने ही मुझे आगे बढ़ाया और कुश्ती लड़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं तीसरे स्थान पर महिला पहलवान रहीं, जिन्हें 21,00 रुपए से पुरस्कृत किया गया.

Back to top button