हकीमपुरा को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन; रखीं मांगें
मासलपुर क्षेत्र की खेड़िया ग्राम पंचायत के हकीमपुरा के ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर हकीमपुरा क्षेत्र का परिसीमन कराके नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हकीमपुरा गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में हकीमपुरा खेडिया ग्राम पंचायत का हिस्सा है। खेडिया से हकीमपुरा गांव की दूरी अधिक है। दूरी अधिक होने के चलते ग्रामीणों को ग्राम पंचायत से जुड़े कामों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि साथ ही कई और भी गांव है। जिन्हें दूरी के कारण राजस्व के छोटे-छोटे कामों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि केसरी सिंह का पुरा को गोठरा और हकीमपुरा को जोड़कर आबादी 3000 से अधिक है। गांव में लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध है। ग्रामीणों ने हकीमपुरा को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का परिसीमन कराने और हकीमपुरा को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।