जयपुर-अजमेर हाईवे पर पलटा एलपीजी टैंकर, भांकरोटा गैस हादसे की आई याद; लोगों में दहशत
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे संख्या 48 पर दूदू के समीप सावरदा पुलिया के पास LPG का खाली टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। अचानक तेज आवाज के साथ टैंकर पलटते ही लोगों को भांकरोटा गैस हादसे की याद आ गई और लोगों में खलबली मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
टैंकर चालक महमूद के अनुसार, एक ट्रेलर ने उसे लेफ्ट साइड में दबा दिया, जिससे टैंकर की पिन टूट गई और वह पलट गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, क्योंकि उन्हें लगा कि टैंकर में गैस भरी हुई है।
लोगों में दहशत, फिर राहत
घटनास्थल पर मौजूद विशाल सैनी ने बताया, “जैसे ही टैंकर पलटा, लोगों में यह अफवाह फैल गई कि टैंकर में गैस है। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में चालक ने बताया कि टैंकर खाली है, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।”
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से टैंकर को खड़ा कर सड़क से हटाया गया। टैंकर को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।
आरोप-प्रत्यारोप और जांच जारी
चालक महमूद ने ट्रेलर चालक पर उसे साइड में दबाने का आरोप लगाया है, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
गैस नहीं होने से बचा बड़ा हादसा
पुलिस ने पुष्टि की है कि टैंकर में गैस नहीं थी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे से जुड़ी जांच जारी है।