नीरज चोपड़ा: 16 जनवरी को हुए सात फेरे, शादी की खबर से खंडरा के लोग भी हैरान… मई में मिलेगी मिठाई
भाला फेंक के सुपर प्लेयर नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन में शादी की थी। इस शादी में वर और वधू पक्ष के परिवार को नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी इतनी गुपचुप तरीके से की कि गांव में पास पड़ोस के लोगों को भी पता नहीं चला। नीरज चोपड़ा के सोशल मीडिया पर शादी की फोटो और नया जीवन शुरू करने की जानकारी देने के बाद फॉलोवर्स का बधाइयों व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। नीरज अपनी दुल्हनिया के साथ अमेरिका चले गए हैं। उनके मई महीने में वापस आने की बात कही जा रही है। परिवार इसके बाद रिसेप्शन करेंगे।
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने सोमवार को अमर उलाजा के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा और हिमानी की शादी दोनों परिवारों की खुशी और रजामंदी से हुई है। यह हिमाचल प्रदेश के सोलन में 16 जनवरी को की गई है। इसमें परिवार और नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल रहे थे। शादी की रस्म पूरी होने के बाद नीरज और हिमानी अमेरिका रवाना हो गए।
नीरज और हिमानी की अमेरिका में ट्रेनिंग
चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज चोपड़ा और हिमानी दोनों की अमेरिका में खेल को लेकर ट्रेनिंग हैं। वे दोनों शादी के बाद ही अमेरिका रवाना हो गए। उनके वापस आने पर परिवार रिसेप्शन करेगा।
वीआईपी के साथ लोकल स्तर पर करेंगे रिसेप्शन
नीरज चोपड़ा और हिमानी के रिसेप्शन को लेकर परिवार ने प्लान बनाया है। वे वीआईपी और लोकल स्तर पर रिसेप्शन करेंगे। वीआईपी को लेकर दिल्ली या चंडीगढ़ समेत किसी बड़े शहर में रिसेप्शन किया जाएगा। इसके अलावा लोकल स्तर का रिसेप्शन शहर के अच्छे होटल या बैंक्वेट हाल में किया जाएगा। वहीं अपने अंतरराष्ट्रीय साथियों के साथ अमेरिका या अन्य किसी देश में पार्टी करने की तैयारी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर तीन फोटो के साथ इसकी जानकारी दी है। वे इनमें अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में उनकी मां शादी की रस्म पूरा करती नजर आ रही हैं। नीरज ने एक्स पर लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। इसके साथ इंस्टाग्राम पर लिखा कि हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश।