खिड़वाली गांव से लापता युवक का मिला शव, 10 जनवरी से था लापता; परिजनों ने करवाई थी गुमशुदकी दर्ज

रोहतक के सदर थाना क्षेत्र के गढ़वाली चिड़ी रजवाहे में लापता युवक का सोमवार को शव मिलने से आसपास के लोगों में हलचल मच गई। क्योंकि युवक खिड़वाली वाली गांव से लापता था। आसपास के ग्रामीण शव की पहचान बिहार निवासी राजीव के रूप में हुई है। वह खिड़वाली गांव में रहता था और 14 जनवरी को लापता हुआ था। शव पर चोट के निशान होने की भी बात कही जा रही है इससे आशंका है कि उसकी हत्या कर रजवाहे में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार के गोपालपुर निवासी राजीव (32) खिड़वाली गांव में रहता था और 10 जनवरी को घर से किसी के साथ काम पर गया था और वापस नहीं आया। चार दिन तक वापस नहीं आने पर परिजन ने सदर थाना उसके गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस अभी उसे तलाश भी नहीं पाई थी कि चिड़ी गांव के पास नहर में लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़वाली गांव में लोगों को सूचना दी। खिड़वाली से आए परिजन ने राजीव की पहचान कर ली है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि राजीव की हत्या की गई है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ है।

Back to top button