मोटरसाइकिल सवार को सरेआम रोक युवकों ने किया कांड, मामला दर्ज
थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह की शिकायत पर मारपीट करने वाले लव, अलीशा, कर्मवीर और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानेदार हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि वह 18 जनवरी को अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इस दौरान न्यू अशोक नगर में उसे रोक कर उसके साथ तेजधार हथियारों के साथ मारपीट की गई। उसकी सोने की चेन, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन छीन कर उक्त आरोपी फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।