संजू सैमसन को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो शशि थरूर को आ गया गुस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली और इसी को लेकर टीम मैनेजमेंट की आलोचना की जा रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी इसे लेकर गुस्सा आया है और उन्होंने बताया है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज में तहलका मचा दिया था और शतक पर शतक जमाए थे। वह इस समय अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन फिर भी उनको नहीं चुना गया। संजू केरल से ही आते हैं और थरूर भी वहीं से है। संजू को जब भी टीम में जगह नहीं मिलती है थरूर इसे लेकर अपनी बात रखते हैं।

थरूर ने किसे दिया दोष
चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे टीम के लिए भी भारतीय टीम का एलान किया गया है और इसमें भी संजू को जगह नहीं मिली है। थरूर ने कहा है कि इसके लिए केरल राज्य क्रिकेट संघ जिम्मेदार है। थरूर ने कहा है कि केसीए ने अगर संजू को विजय हजारे ट्र्र्रॉफी टीम में से न हटाया होता तो वह टीम इंडिया में होते।

थरूर ने एक्स पर लिखा, “केरल क्रिकेट संघ और संजू सैमसन के बीच की कहानी। संजू ने केसीए को पहले ही बता दिया था कि वह सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी के बीच होने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए। इसी कारण संजू को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे में बेस्ट स्कोर नाबाद 212 है, जिसका औसत भारत के लिए वनडे में 56.66 का है। उनका करियर क्रिकेट प्रशासकों ने बर्बाद कर दिया।”

उन्होंने लिखा, “क्या इससे केसीए के मालिकों को फर्क पड़ता है। उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि केरल विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंचे? इससे वह कहां जाएंगे।”

वनडे में कमाल हैं सैमसन
सैमसन के वनडे में आंकड़े शानदार हैं। टी20 में भी वह बीते कुछ महीनों में जमकर चमके है। साउथ अफ्रीका में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे। दिसंबर 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और शतक जमाया था। भारत के लिए खेले 14 वनडे मैचों में संजू ने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.60 का रहा है।

Back to top button