पट्टा वितरण कार्यक्रम में बोले स्वायत्त शासन मंत्री- जल्द होगी नगर परिषद आयुक्त की नियुक्ति

कल प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान सवाई माधोपुर में हुए कार्यक्रम में मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पट्टे वितरित किए।

प्रदेश के नगर विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने आज सवाई माधोपुर के दौरे पर राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, रामसिंहपुरा में आयोजित स्वामित्व योजना पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से संवाद और संबोधन के बाद मंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों और ढाणियों के लोगों के बारे में सोचा। वे लोग जो पीढ़ी दर पीढ़ी अपने घरों में रह रहे थे लेकिन जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, अब उन्हें स्वामित्व योजना के तहत घरों और मकानों के पट्टे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पट्टा नहीं होने के कारण पहले ग्रामीणों को वित्तीय संस्थाओं और बैंकों से लोन नहीं मिल पाता था। ऐसे में उन्हें अक्सर महंगे ब्याज दर पर सेठ-साहूकारों से पैसा उधार लेना पड़ता था लेकिन अब स्वामित्व योजना के तहत घर का पट्टा मिलने के बाद ग्रामीण आसानी से बैंकों से लोन ले रहे हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर हो रही है और उन्हें साहूकारों के पास जाने की जरूरत नहीं है।

मंत्री ने यह भी कहा कि स्वामित्व का दस्तावेज मिलने से ग्रामीण अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और इस योजना से न केवल उनके आर्थिक हालात में सुधार हो रहा है, बल्कि उन्हें रोजगार के लिए भी लोन मिल रहा है।

स्वायत्त शासन विभाग मंत्री ने सवाई माधोपुर नगर परिषद में आयुक्त की नियुक्ति को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 2023 में स्वायत शासन विभाग में अधिकारियों की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर के बाजार में बिकने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब मार्च 2025 तक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी और जुलाई-अगस्त 2025 तक परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार के बाद राजस्थान भर में नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वायत शासन विभाग में करीब 60 फीसदी अधिकारियों के पद रिक्त हैं, जिन्हें जुलाई-अगस्त तक भर दिया जाएगा और तब तक सवाई माधोपुर नगर परिषद को स्थाई आयुक्त मिल जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Back to top button