मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, आज 5 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अगले तीन दिन तक कोहरा और कोल्ड डे रहेगा। आज पांच शहरों में कोल्ड डे का अलर्ट है। 20 से ज्यादा जिलों में को सुबह से कोहरा छाया रहा।
मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन आया है। कड़ाके की ठंड का एक और दौर शुरू हो गया है। रविवार को प्रदेश के पांच जिलों शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुबह से 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा।
प्रदेश का लगभग आधा हिस्सा कोहरे से ढंक गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बर्फीली हवा से प्रदेश ठिठुर रहा है। अगले 3 दिन कोहरे और कोल्ड-डे का अलर्ट है। मौसम विभाग ने पहली बार स्कूलों में छुट्टी करने का सुझाव भी दिया है। वहीं, अस्पतालों में पर्याप्त इलाज और मजदूरों के रात और सुबह के समय काम करने पर रोक लगाने की बात भी कही है।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
20 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा।
21 जनवरी: ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरे का अलर्ट है।
ठंडी हवाओं से दिन के तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश में लगातार ठंडी हवाएं आ रही है जिससे दिन के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को कोल्ड-डे रहा। शिवपुरी में सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दमोह में 20 डिग्री, खजुराहो में 22.2 डिग्री, नौगांव में 22.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.6 डिग्री, रीवा और पचमढ़ी में 23 डिग्री तापमान रहा। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 25.6 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री, इंदौर में 27.9 डिग्री और जबलपुर में 25 डिग्री तापमान रहा।