हरियाणा में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

हरियाणा में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वातावरण में नमी बढ़ी है। इससे सुबह और रात में घनी धुंध छा रही है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं। इन जिलों में सुबह और शाम के समय गहरी धुंध छा सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी धुंध देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 22 जनवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है।

22-23 को होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 21 जनवरी तक खुश्क व उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी-विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 व 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित है।

बता दें कि इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है।

Back to top button